

भदोही से खबर सामने आई है। यहां भीषण गर्मी के बीच नारेपार गांव के लोग बिजली और पानी की दोहरी मार झेल रहे हैं। गांव में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही से खबर सामने आई है। यहां भीषण गर्मी के बीच नारेपार गांव के लोग बिजली और पानी की दोहरी मार झेल रहे हैं। गांव में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। वजह है गांव का ट्रांसफार्मर जल जाना। ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन अब तक कोई राहत नहीं मिली है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, भीषण गर्मी के बीच नारेपार गांव के लोग बिजली और पानी की दोहरी मार झेल रहे हैं। गांव में बीते तीन दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। ग्रामीण लगातार बिजली विभाग के चक्कर काट रहे हैं
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, गर्मी अपने चरम पर है। तेज धूप, उमस और रात में गर्म हवा के थपेड़ों के बीच बिजली के अभाव ने ग्रामीणों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। रातें अंधेरे और मच्छरों के बीच कट रही हैं। बिजली न होने के कारण पानी की भी भारी किल्लत हो गई है। नल और मोटर पंप बंद हो जाने से ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है।
आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो खेती को भारी नुकसान
जानकारी क् मुताबिक, गांव के रामप्रसाद यादव, गीता देवी, नन्हकू सरोज, मीना पटेल आदि ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग को बार-बार सूचना दी गई लेकिन अभी तक नया ट्रांसफार्मर लगाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब हो रही है।किसान भी चिंतित हैं। खेतों में लगी फसलें सूखने की कगार पर हैं। सिंचाई के सभी साधन ठप हो चुके हैं। अगर समय रहते बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो खेती को भारी नुकसान हो सकता है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द व्यवस्था नहीं सुधरी तो वे सामूहिक प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Lucknow News: जब नौकरी जाने ही वाली थी… तभी आया एक आदेश जिसने बदल दी 24 सिपाहियों की जिंदगी
फरेंदा तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, जिलाधिकारी ने सुनीं 190 शिकायतें