Dynamite News की खबर का बड़ा असर! यूरिया मांगने पर किसान को चप्पल से पीटा, दो आरोपी गिरफ्तार

डाइनामाइट न्यूज़ का बड़ा असर हुआ है, खाद मांगने पर किसान की चप्पलों से पिटाई करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया गया है। किसान की पिटाई की वाडियो को डाइनामाइट न्यूज़ ने सबसे पहले तत्परता से दिखाया और पुलिस की कार्रवाई के बाद दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 10 August 2025, 5:48 PM IST

Maharajganj: जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र में किसान के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि किसान केवल यूरिया खाद की मांग कर रहा था, लेकिन खाद विक्रेता ने उसे चप्पल से बेरहमी से पीट दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह शर्मनाक घटना रविवार, 10 अगस्त 2025 को मामी चौराहा स्थित चौधरी खाद भंडार पर घटी। पीड़ित किसान ब्रह्मदेव चौरसिया पुत्र भरत चौरसिया, निवासी लेहड़ा बाजार टोला मुरादपुर, यूरिया खाद लेने दुकान पहुंचे थे।

इसी दौरान दुकान के संचालक पंकज चौधरी पुत्र स्व0 उदय सिंह, निवासी जगदेवपुर, से किसी बात पर कहासुनी हो गई। आरोप है कि पंकज चौधरी ने किसान को अपशब्द कहे और चप्पल से मारना शुरू कर दिया।

घटना के समय वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल कैमरे में पूरा वाकया रिकॉर्ड कर लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट दिखा कि किसान केवल खाद की मांग कर रहा था, लेकिन विक्रेता ने बर्बरता से मारपीट की।

वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए मु0अ0सं0 245/2025 धारा 115(2), 352, 351(3) भारतीय दंड संहिता (BNS) एवं 3/7 ईसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।

Maharajganj News: यूरिया लेने गए वृद्ध किसान की पिटाई से गरमाया माहौल, वीडियो वायरल

पुलिस ने तेजी दिखाते हुए मुख्य आरोपी पंकज चौधरी के साथ उसके सहयोगी जैस मोहम्मद पुत्र हुब्बल, निवासी जीतपुर फुलमनहा, को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि जैस मोहम्मद ने मारपीट में आरोपी का साथ दिया और किसान को धमकाया।

इसके अलावा जिला कृषि अधिकारी ने आरोपी चौधरी खाद भंडार के प्रोपराइटर पंकज चौधरी पुत्र उद्यम सिंह के नाम से निबंधक संख्या DAO/MHG/2945 के नाम से बनी खाद के लाइसेंस की तत्काल सस्पेंड करते हुए स्पष्टीकरण तलब कर लिया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 10 August 2025, 5:48 PM IST