

महराजगंज के फरेंदा तहसील के फुलमनहा में रविवार को एक निजी खाद की दुकान पर यूरिया लेने गए वृद्ध किसान को दुकानदार ने कथित तौर पर लात-घूंसों व चप्पल से पिटाई कर दिया। लेहड़ा बाजार गांव निवासी बह्मदेव चौरसिया अपने खेत के लिए खाद लेने चौधरी खाद भंडार फुलमनहा पर पहुंचे। आरोप है कि दुकानदार पंकज चौधरी ने सरकारी मूल्य पर यूरिया देने से मना कर दिया और प्रति बोरी 550 रुपये की दर से पैसा मांगने लगा। किसान ने इसका विरोध किया तो दुकानदार पंकज चौधरी भड़क गया।
किसान ने पिटाई के बाद दी शिकायत
Maharajganj: फरेंदा तहसील के फुलमनहा में रविवार को एक निजी खाद की दुकान पर यूरिया लेने गए वृद्ध किसान को दुकानदार ने कथित तौर पर लात-घूंसों व चप्पल से पिटाई कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक,लेहड़ा बाजार गांव निवासी बह्मदेव चौरसिया अपने खेत के लिए खाद लेने चौधरी खाद भंडार फुलमनहा पर पहुंचे।आरोप है कि दुकानदार पंकज चौधरी ने सरकारी मूल्य पर यूरिया देने से मना कर दिया और प्रति बोरी 550 रुपये की दर से पैसा मांगने लगा। किसान ने इसका विरोध किया तो दुकानदार पंकज चौधरी भड़क गया और कथित रूप से लात-घूंसों और चप्पलों से मारपीट करने लगा। इसी दौरान किसी ने मारपीट का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया।
#महराजगंज: फरेंदा तहसील के फुलमनहा में रविवार को एक निजी खाद की दुकान पर यूरिया लेने गए वृद्ध किसान को दुकानदार ने कथित तौर पर लात-घूंसों और चप्पल से पीट दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।#Maharajganj #UttarPradesh #crime #farmer… pic.twitter.com/gMTkeqwi0t
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 10, 2025
पीड़ित का कहना है कि उसने केवल एक बोरी यूरिया मांगी थी,लेकिन दुकानदार पंकज चौधरी ने गाली-गलौज करते हुए लात घुसों व चप्पलों से पिटाई कर दी।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बचाया और घर भेज दिया।
घटना के बाद पीड़ित किसान ने बृजमनगंज थाने में लिखित तहरीर दी।तहरीर में उन्होंने दुकानदार पंकज चौधरी व उसके सहयोगी जैसमोहम्मद के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
किसानों में आक्रोश
गांव के अन्य किसानों का कहना है कि यूरिया की कमी का फायदा उठाकर निजी दुकानदार खुलेआम ज्यादा दाम वसूल रहे हैं। विरोध करने पर किसानों के साथ मारपीट किया जाता है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।