राज्य महिला आयोग का औचक निरीक्षण, सदर सीएचसी से अधीक्षक मिले गायब, सीएमओ ने तत्काल प्रभाव से हटाया

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष के औचन निरीक्षण से सीएचसी अधीक्षक गायब पाए गए। सीएमओ ने कार्यवाही की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 28 May 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले में स्वास्थ्य विभाग के प्रशासनिक ढांचे में एक महत्त्वपूर्ण बदलाव करते हुए डॉ. उमेश चन्द्रा, अधीक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) सदर, को कार्यालय जिला क्षय रोग अधिकारी, महराजगंज में लेवल-3 चिकित्साधिकारी के रिक्त पद के विरुद्ध तैनात किया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक प्रशासनिक आदेश जारी किया गया है, जिसमें इस नियुक्ति को तत्काल प्रभाव से लागू बताया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, डॉ. उमेश चन्द्रा का वेतन उप जिलाधिकारी क्षय रोग अधिकारी पद के सापेक्ष आहरित किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-सदर के अधीक्षक पद का समस्त प्रभार डॉ. खगेन्द्र प्रताप सिंह, उप मुख्य चिकित्साधिकारी को विधिवत रूप से सौंपें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार यह कदम जिले में क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम को सुदृढ़ करने और प्रशासनिक कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्तमान में जनपद में क्षय रोग के नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता लगातार बढ़ रही है, और इस नई नियुक्ति को इसी दिशा में उठाया गया एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे कि स्वास्थ्य सेवाओं की निरंतरता और प्रभावशीलता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।

ज्ञात हो कि डॉ. उमेश चन्द्रा जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों में गिने जाते हैं और उन्होंने सीएचसी सदर में अपने कार्यकाल के दौरान अनेक जनोपयोगी पहलें की हैं। अब क्षय रोग नियंत्रण जैसे गम्भीर विषय पर उनकी नई जिम्मेदारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और आमजन के बीच आशा की एक नई किरण देखी जा रही है।

इस कारण हटाए गए सदर सीएचसी प्रभारी उमेश चंद्रा

डाइनामाइट न्यूज को मिली सूत्रों की जानकारी के हिसाब से आज राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी का जनपद में दौरा था।
इस दौरान इन्होंने सदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण पर चली गई।
लेकिन मौजूदा सीएचसी अधीक्षक उमेश चंद्रा फील्ड में चले गए थे।
इस दौरान जनपद के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्रीकांत शुक्ला ने तत्काल इनको हटा के नए अधीक्षक को तैनात कर दिया है।

Location : 

Published :