

रायबरेली के नोडल अधिकारी वेंकेटेश्वर लू ने ग्राम चौपाल लगाकर जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को सुना। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
कार्यक्रम की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
रायबरेली: जिले के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव समाज कल्याण एवं सैनिक कल्याण विभाग एल वेंकटेश्वर लू ने शुक्रवार को क्षेत्र के ग्राम पंचायत खुर्रमपुर में विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर गांव के विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं की पूरी पोल खुल गई । ग्रामीणों ने एक एक करके सच बताया तो स्थानीय जिम्मेदार मुंह छिपाते नजर आए।
अधिकारी ने लोगों की सुनी समस्याएं
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चौपाल में नोडल अधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों से समस्या के समाधान के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने अब तक की गई कार्यवाहियों की भी समीक्षा की। ग्रामीणों, सचिव व प्रधान के आपसी तालमेल द्वारा विकास योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व दिव्यांग पेंशन की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित कराया जाये कि सभी पात्र लाभार्थियों को पेंशन का लाभ मिलें कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित न रहे। इसके साथ ही किसी भी अपात्र व्यक्ति की पेंशन का लाभ न मिले।
कार्यक्रम की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
द्धावस्था पेंशन न मिलने की आई शिकायत
चौपाल में गांव के श्याम लाल, पीर मोहम्मद, विश्वर, राम संजीवन, मैकू आदि ने वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की शिकायत की । जबकि अनिल पाण्डेय ने कहा कि बमुश्किल आठ घंटे ही बिजली मिल रही है । गांव के गणेश प्रसाद निवासी क्लावरन टोला ने बताया कि उनकी जमीन पर दूसरे ने कब्जा कर लिया है , उसे इंसाफ नहीं मिल रहा । मोहम्मद जमील निवासी रिशाल का पुरवा मजरे खुर्रमपुर ने गांव में रास्ता न होने की शिकायत की । त्रिभुवन नाथ शुक्ला ने निरंजनपुर गांव में आवागमन के रास्ते की दिक्कत को लेकर शिकायत की । सदा शिव निवासी हिशामपुर ने बताया की सामुदायिक शौचालय चालू नहीं है। शौच के लिए गांव के लोग खुले में जाते हैं ।
उपस्थित रहे ये लोग
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी, डीडीओ अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण) सतीश प्रसाद मिश्रा, खण्ड विकास अधिकारी कामरान, जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहन त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण व क्षेत्रीय निवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की तस्वीर (सोर्स- रिपोर्टर)
आईटीआई का किया निरीक्षण
प्रमुख सचिव वेंकटेश्वर लू ने क्षेत्र के खोजनपुर गांव में स्थित आईटीआई में आधुनिक कार्यशाला व प्रशिक्षण कक्षाओं के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था निर्माण निगम व जांच एजेंसी आरईडी द्वारा कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी ली तथा आईटीआई में उन्होंने पठन-पाठन सामग्री, अध्यापकों की उपलब्धता, वी सेट क्लासरूम, थ्री डी प्रिंटर, कंप्यूटर लैब, रोबोटिक व आधुनिक प्लंबिंग मशीनों को भी देखा। इस अवसर पर आईटीआई प्रधानाचार्य पवन कुमार मिश्रा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।