चंदौली में दवा व्यापारी हत्या, सपा नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात; एसआईटी जांच की मांग

चंदौली में दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद सपा नेताओं ने परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सासंद विरेंद्र सिंह, विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह और जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर मृतक के घर पहुंचे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 November 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

Chandauli: जिले में हुए दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या के बाद सपा नेताओं ने मृतक के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और घटना की जानकारी ली। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सासंद विरेंद्र सिंह, सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव, पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्ल्यू, और जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर रोहिताश पाल के घर पहुंचे।

परिवार से मुलाकात और आश्वासन

सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने बंद कमरे में मृतक की पत्नी, भाई, माता और बच्चों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि रोहिताश पाल की हत्या केवल चंदौली ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में भय और आतंक का संकेत है। प्रदेश के कस्बे और शहर लगातार अपराधियों के आतंक से परेशान हैं।

शासन और पुलिस पर निशाना

श्यामलाल पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शासन सत्ता के दबाव में पुलिस अपराधियों को पकड़ने में असमर्थ है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस शासन में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और दर्जनों हत्याओं के बावजूद पुलिस प्रभावी कार्रवाई नहीं कर पा रही है। उन्होंने विशेषकर ओमप्रकाश गुप्ता की हत्या, बबुरी बाजार में रोहित केशरी की गुमशुदगी और अन्य दर्जनों हत्याओं का जिक्र किया।

सपा नेताओं की प्रतिक्रिया

सपा नेताओं ने कहा कि दवा व्यापारी रोहिताश पाल की हत्या शातिर और योजनाबद्ध तरीके से की गई। इसके पीछे एक मजबूत गैंग है जिसने पूरी योजना बनाकर यह घटना अंजाम दी। उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि सपा इस मामले की सख्त और निष्पक्ष जांच की मांग करेगी।

एसआईटी जांच की मांग

सपा नेताओं ने सरकार से मांग की कि इस मामले की एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) जांच की जाए। उनका कहना था कि सिर्फ स्थानीय पुलिस की कार्रवाई अपर्याप्त है और अपराधियों को पकड़ने के लिए उच्चस्तरीय जांच आवश्यक है।

Chandauli News: दवा व्यवसाई रोहितास पाल हत्याकांड; व्यापारियों का हल्लाबोल, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

चंदौली में रोहिताश पाल की हत्या ने पूरे प्रदेश में चिंता और भय बढ़ा दिया है। सपा नेताओं की परिवार से मुलाकात और एसआईटी जांच की मांग यह संकेत देती है कि राजनीतिक और प्रशासनिक दबाव के बावजूद अपराधियों को कानून के कठघरे में लाने की कोशिश की जाएगी।

Location : 
  • Chandauli

Published : 
  • 23 November 2025, 7:57 PM IST