

बलिया जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रिश्वत लेने वाले डॉक्टर वेंकेटेश मौआर की मौत हो गई। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
डॉक्टर वेंकेटेश मौआर
बलिया: जैसा कि आप जानते हैं कि कुछ समय पहले बलिया जनपद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बांसडीह के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर 45 वर्ष को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालक से ओपीडी में 20 हजार रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया था। जिसके बाद विजिलेंस टीम ने सीएचसी बांसडीह के चिकित्सक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार अब इसको लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। चिकित्सक की जिला जेल में हृदयगति रुकने से मौत हो गई। चिकित्सक की मौत सोमवार को हुई और इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्य विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।
ये है पूरा मामला
बता दें कि डॉ. वेंकेटेश मौआर को बांसडीह सीएचसी परिसर में संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालक और बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के निवासी अजय तिवारी की शिकायत पर वाराणसी से पहुंची। विजिलेंस टीम ने ओपीडी कक्ष से चिकित्सक को 20 हजार रुपया घूस लेते गिरफ्तार कर अपने साथ वाराणसी लेकर चली गयी थी।
न्यायिक रिमांड के बाद बिगड़ी तबियत
गिरफ्तारी के बाद उन्हें वाराणसी कोर्ट में पेश कर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। लेकिन तबियत बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनकी हृदयगति रुकने से मौत हो गई। पुलिस और स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई।
डॉ. वेंकेटेश मौआर का जीवन परिचय
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिहार प्रान्त के औरंगाबाद जनपद के बरून थाना क्षेत्र के खैरा गांव निवासी डॉ. वेंकेटेश मौआर बलिया शहर के बहादुरपुर में किराया के मकान में पत्नी प्रिंयका मौआर और 17 वर्षीय विनायक तथा 15 वर्षीय वेंदात पुत्र के साथ रहते थे। इनके पास बांसडीह सीएचसी अधीक्षक पद के अलावा मनियर अस्पताल का भी चार्ज था। डॉ. मौआर जनपद में विभिन्न अस्पताल में भी तैनात रहे।
मौन कार्यक्रम
सीएचसी में हुआ मौन कार्यक्रम
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. वेंकटेश मौआर की वाराणसी में मौत की सूचना पर सीएचसी बांसडीह पर पहुंचे क्षेत्र के संभ्रांत लोगों और अस्पताल कर्मचारियों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया। अस्पताल परिसर में दो मिनट का मौन रहकर लोगों ने नमन किया। इस मौके पर अरुण सिंह,उमेश सिंह परिहार,दिलीप कुमार दुबे,अंगद मिश्र,चंदन कुमार, नंदलाल गोंड आदि मौजूद रहे।