जिला अस्पताल में डीएम की छापेमारी से मचा हड़कंप, एक संदिग्ध गिरफ्तार, डॉक्टर पंकज कुमार को नोटिस

महराजगंज जिला अस्पताल में जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 13 June 2025, 7:50 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शुक्रवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने जिला अस्पताल अचानक छापेमारी कर दिया। जिससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की और मौके पर ही कई दिशा-निर्देश दिए। अस्पताल की अव्यवस्थाओं और संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए उन्होंने कड़ा रुख अपनाया।

निरीक्षण के शुरू होते ही जिलाधिकारी के आदेश पर अस्पताल का मुख्य द्वार बंद करा दिया गया। इसके बाद डीएम ने स्वयं परिसर में घूमकर संदिग्धों से पूछताछ शुरू की। डीएम को पहचानते ही कुछ संदिग्ध मौके से भागने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति दिव्यांश पुत्र दिलीप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। जिलाधिकारी ने पुलिस को उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके पश्चात डीएम ने अस्पताल की विभिन्न यूनिटों का निरीक्षण किया, जिसमें ओपीडी, रेडियोलॉजी रजिस्ट्रेशन कक्ष, सीटी स्कैन व अल्ट्रासाउंड यूनिट, डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक, रैन बसेरा और वरिष्ठ नागरिक वार्ड शामिल थे। उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदाता और प्राप्तकर्ता पंजिका का अवलोकन किया और मरीज विद्यावती देवी से संवाद कर रक्त व्यवस्था की जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान मेडिसिन कक्ष में 48 और हड्डी रोग विभाग में 110 मरीज देखे गए। डीएम ने सीटी स्कैन वेटिंग एरिया और रैन बसेरे में वेंटिलेशन तथा कूलिंग की व्यवस्था पर असंतोष जताया और सीएमएस को पंखों और कूलर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही, एसएनसीयू/आईसीयू गैलरी में पंखे लगवाने की बात भी कही गई।

निरीक्षण के दौरान एक व्यक्ति प्रमोद, निवासी गोनहा (पनियरा), ने शिकायत की कि मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा अस्पताल में ब्लड टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होने के बावजूद बाहर से जांच कराई जा रही है। डीएम ने इस पर नाराजगी जताते हुए संबंधित डॉक्टर डॉ. पंकज कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि अस्पताल की सुविधाएं ही उपयोग की जानी चाहिए।

इसके अलावा डीएम ने आयुष वार्ड की स्थिति और अस्पताल की बाउंड्री वॉल की मरम्मत को लेकर भी कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जिले में मरीजों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है।

निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि/रा) डॉ. प्रशांत कुमार, एसडीएम सदर रमेश कुमार, सीएमएस डॉ. अरुण कुमार द्विवेदी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 

Published :