बारावफात पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम, डीएम और एसपी ने किया थानाक्षेत्रों का दौरा

बारावफात पर्व को देखते हुए महराजगंज जिले के प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतज़ाम किए हैं। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने विभिन्न थानाक्षेत्रों का दौरा कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 5 September 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

महराजगंज: बारावफात पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने गुरुवार को जनपद के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सिंदुरिया, निचलौल सहित कई संवेदनशील थानाक्षेत्रों का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और अपने-अपने ड्यूटी प्वाइंट पर पूरी जिम्मेदारी के साथ मौजूद रहें। उन्होंने संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

नफरत या अफवाह फैलाने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जुलूस और अन्य धार्मिक आयोजनों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों या अराजक तत्वों से कठोरता के साथ निपटा जाए। साथ ही चेतावनी दी कि सोशल मीडिया पर नफरत या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्यवाही की जाएगी।

निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन सिंदुरिया थाने के भवन का भी जायजा लिया। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि भवन निर्माण में प्रयुक्त सरिया पर रेड ऑक्साइड का उपचार किया जाए, ताकि लोहे में जंग न लगे। साथ ही कार्यदाई संस्था को समयबद्ध तरीके से काम पूरा करने के लिए निर्देशित किया।

बारावफात पर्व जिले में शांति और भाईचारे के साथ संपन्न

इस मौके पर संबंधित थानाध्यक्षों के साथ ही अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि बारावफात पर्व जिले में शांति और भाईचारे के साथ संपन्न कराया जाएगा और किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।

Rudraprayag Crime: गौरीकुंड जंगल में मिली अज्ञात शव से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

 

Location :