

सऊदी अरब से फोन पर ‘तलाक-तलाक-तलाक’ बोलकर पति ने बीवी को घर से निकाल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के मवाना कस्बे से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला को उसके पति ने सऊदी अरब से फोन कर तीन तलाक दे दिया। इसके बाद महिला को न केवल ससुराल से निकाल दिया गया, बल्कि उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता रोशनी ने मवाना थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा और न्याय की गुहार लगाई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह घटना 22 जून 2025 की सुबह की है। मवाना कस्बे के मोहल्ला हीरालाल निवासी रोशनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका निकाह कई वर्ष पूर्व आमिर नामक युवक से हुआ था, जो वर्तमान में सऊदी अरब में नौकरी करता है। रोशनी का आरोप है कि ससुराल में उसके साथ लंबे समय से मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न हो रहा था।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो
घटना वाले दिन उसकी सास इशरत ने उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर जान लेने की कोशिश की। शोर-शराबा सुनकर कुछ मोहल्ले वाले मौके पर पहुंचे, लेकिन उनकी मौजूदगी के बावजूद सास का आक्रामक व्यवहार नहीं रुका। इसी दौरान रोशनी को उसके पति आमिर का फोन आया, जिसमें उसने रोशनी को तीन बार 'तलाक' कहकर तलाक दे दिया। इस पूरी बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास मौजूद है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
तीन तलाक पर कानून के बावजूद बेखौफ पति
गौरतलब है कि भारत सरकार ने 2019 में तीन तलाक को गैरकानूनी घोषित कर दिया था और इसके लिए कठोर दंड का प्रावधान भी रखा गया है। इसके बावजूद इस तरह का मामला सामने आना यह दर्शाता है कि कुछ लोग अब भी कानून को नजरअंदाज कर रहे हैं। रोशनी का कहना है कि यह तलाक न केवल गैरकानूनी है, बल्कि बिना किसी पूर्व सूचना या बातचीत के दिया गया है। सऊदी अरब से फोन पर निकाह खत्म करने की यह हरकत न केवल एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि कानून का खुला उल्लंघन भी है।
पीड़िता की मांग अब क्या है?
पीड़िता रोशनी ने पुलिस से शिकायत में कहा है कि उसे ससुराल पक्ष से जान का खतरा है। वह अब मायके में रह रही है, लेकिन मानसिक रूप से बुरी तरह टूट चुकी है। उसने ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पति के खिलाफ तीन तलाक कानून के तहत मुकदमा और अपने लिए सुरक्षा की मांग की है।
पुलिस का बयान
मवाना थाना प्रभारी ने पुष्टि की है कि उन्हें पीड़िता की ओर से तहरीर प्राप्त हुई है। प्रथम दृष्टया मामला गंभीर है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि हम ऑडियो साक्ष्य और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर रहे हैं। आरोप सिद्ध होने पर तीन तलाक अधिनियम और अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।