कुशीनगर: जिलाधिकारी ने EVM मशीनों का निरीक्षण कर सीलिंग प्रक्रिया का लिया जायजा, दिये ये निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने ईवीएम गोदाम का गहन निरीक्षण किया। सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, सीलिंग और अभिलेखों की समीक्षा की गई। गोदाम की तैयारी और निष्पक्षता पर सवाल उठते हुए, सख्त निर्देश भी जारी किए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 13 January 2026, 5:49 PM IST
google-preferred

Kushinagar: जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर द्वारा आज निर्वाचन कार्यालय परिसर में स्थित इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) गोदाम का गहन निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण आगामी चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता, निष्पक्षता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया। निरीक्षण के दौरान गोदाम में रखी ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी प्रणाली, सीलिंग प्रक्रिया तथा संबंधित अभिलेखों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जांच

निरीक्षण के समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों एवं दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी व्यवस्थाओं के अनुपालन की स्थिति का परीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि ईवीएम से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न खड़ा कर सकती है, इसलिए प्रत्येक बिंदु पर सूक्ष्मता से जांच आवश्यक है।

सीसीटीवी निगरानी और रिकॉर्डिंग व्यवस्था की परख

निरीक्षण के दौरान गोदाम में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की विशेष रूप से जांच की गई। कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग की निरंतरता, बैकअप सिस्टम और डेटा सुरक्षित रखने की व्यवस्था को बारीकी से परखा गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में सीसीटीवी निगरानी बाधित नहीं होनी चाहिए और रिकॉर्डिंग सुरक्षित रूप से संरक्षित रहनी चाहिए।

कुशीनगर डीएम महेंद्र सिंह तंवर का बड़ा फैसला, अब ये वाहन बिना रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप के बिना सड़क पर नहीं दौड़ेंगे

प्रवेश-निकास नियंत्रण और सीलिंग प्रक्रिया पर विशेष ध्यान

ईवीएम गोदाम के प्रवेश एवं निकास बिंदुओं पर लागू सुरक्षा प्रबंधों की भी समीक्षा की गई। अधिकृत अधिकारियों के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही ईवीएम की सीलिंग प्रक्रिया, सील की स्थिति और लॉकिंग मैकेनिज्म की गहन जांच की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि मशीनों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की कोई संभावना न रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर

अभिलेख संधारण की नियमितता की जांच

निरीक्षण के दौरान ईवीएम से संबंधित सभी अभिलेखों, रजिस्टरों और लॉग बुक्स की भी जांच की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी ने अभिलेखों के अद्यतन, सुरक्षित संधारण और नियमित सत्यापन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों में किसी भी प्रकार की त्रुटि या कमी भविष्य में गंभीर प्रशासनिक और कानूनी समस्याएं उत्पन्न कर सकती हैं।

सुरक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ करने के निर्देश

निरीक्षण के उपरांत संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ईवीएम गोदाम की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाया जाए। सीसीटीवी प्रणाली को चौबीसों घंटे सक्रिय रखने, सुरक्षा कर्मियों की सतर्कता बढ़ाने तथा सीलिंग एवं अभिलेख संधारण की प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही नियमित अंतराल पर निरीक्षण एवं सत्यापन सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

Kushinagar: दिनेश प्रताप सिंह पहुंचे कुशीनगर, जन सरोकार के मुद्दों पर की चर्चा

अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी सर्वेश कुमार सहित निर्वाचन कार्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन करने तथा निर्वाचन प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 13 January 2026, 5:49 PM IST

Advertisement
Advertisement