रायबरेली सब इंस्पेक्टर की मौत के बाद धनराशि को लेकर विवाद, पीड़ित पिता ने एसपी से लगाई गुहार

रायबरेली सब इंस्पेक्टर मृतक आश्रित धनराशि को लेकर विवाद हुआ है।मिली धनराशि को मृतक की पत्नी ने लिया है और अब नौकरी पर नजर है। पीड़ित पिता ने एसपी से गुहार लगाई है। पढिये पूरी रिपोर्ट

रायबरेली:  उत्तर प्रदेश के रायबरेली से  हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट में हुई सब इंस्पेक्टर की मौत बाद उनकी पत्नी को मिले एक करोड़ 70 लाख रुपये की राशि पर सब इंस्पेक्टर के पिता ने आपत्ति जताई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की मौत के मामले में न्यायालय में मामला लंबित होने के बावजूद उनकी पत्नी को एक करोड़ 70 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगा है। मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता अनिल कुमार सिंह ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला

मामला 12 फरवरी 2025 का था जहां ड्यूटी के दौरान सेमरी चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर चमन सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक सब इंस्पेक्टर चमन सिंह मूल रूप से बहराइच जनपद के रहने वाले थे। घटना के तुरंत बाद पत्नी पूजा सिंह अपने मायके चली गई। इसके बाद सरकार के द्वारा मिलने वाली धनराशि को लेकर उसके मन में लालच आ गया और उसने परिवार की जिम्मेदारी उठाने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने सत्र न्यायालय बहराइच में वाद दायर किया जहां पूरा मामला लंबित है। 1 अगस्त 2025 को लखनऊ मुख्यालय में मृतक सब इंस्पेक्टर की पत्नी पूजा को एक करोड़ 70 लाख का चेक दिया गया। जिसकी सूचना मृतक सब इंस्पेक्टर के पिता को नहीं दी गई। पैसा पाने के बाद बहू ने पैसा देने से साफ इनकार कर दिया। मृतक चमन सिंह के पिता ने रायबरेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय के गुहार लगाते हुए मदद की अपील की है।

सड़क दुर्घटना में मौत

आपको बता दें कि सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदौरिया जनपद रायबरेली में प्रभारी चौकी सेमरी थाना खीरों के पद पर नियुक्त थे। 12 फरवरी 2025 को रात्रि गश्त के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी असमायिक मृत्यु हो गयी थी। 31 जुलाई को पुलिस महानिदेशक उ०प्र० राजीव कृष्णा द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा पुलिस सैलरी पैकेज (PSP) के अंतर्गत चमन सिंह भदौरिया के परिजनों को 1.70 करोड़ का चेक प्रदान किया गया था जोकि उनकी पत्नी पूजा सिंह है ग्रहण किया था। इस दौरान आनन्द स्वरूप पुलिस महानिदेशक पीएचक्यू, एन० रविन्दर अपर पुलिस महानिदेशक पुलिस महानिदेशक के जीएसओ, आर०के० भारद्वाज पुलिस महानिरीक्षक पुलिस भवन कल्याण एवं शैलेन्द्र कुमार सिंह, महाप्रबन्धक बैंक ऑफ बड़ौदा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Sonbhadra News: एक बार फिर बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में हुआ हादसा, एक व्यक्ति की गईं जान

 

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 2 August 2025, 5:12 PM IST