श्रावण मास को लेकर डीआईजी ने तैयारियों की ली समीक्षा, दिए ये निर्देश

3 जुलाई 2025 को श्रावण मास को लेकर मंडलायुक्त एवं डीआईजी ने जिले के समस्त प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बिंदुवार बिंदुओं पर की गई समीक्षा ।
पढ़िए विस्तृत रिपोर्ट

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 3 July 2025, 9:36 PM IST
google-preferred

देवरिया: गोरखपुर मंडल के मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, एवं पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा ने कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में , श्रावण माह के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजित बैठक में प्रतिभाग किया। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, मंडलायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देशित किया कि पूरी सतर्कता बरती जाए ताकि कोई भी अप्रिय घटना घटित न हो सके। उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी सामंजस्य एवं समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से तैयारियाँ पूर्ण करने का निर्देश दिया।

सफाई व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त

उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि नदियों में बैरीकेटिंग, की जाए ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे। मंडलायुक्त ने यह भी कहा कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त रखी जाए। अस्थायी विश्राम स्थल, पेयजल, चिकित्सा सुविधा, और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिए गए, तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज गोरखपुर शिवासिम्पी चिनप्पा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में नियमित गश्त और चेकिंग तेज किये जाए।

भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था

सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा के दौरान मंदिरों, धार्मिक स्थलों, और सार्वजनिक स्थानों पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने की रणनीति बनाई जाए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और खुफिया तंत्र को सक्रिय करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक श्री विक्रांत वीर ने मंडलायुक्त एवं डीआईजी को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आगामी पर्वों को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि किसी प्रकार की शिकायत की गुंजाइश न रहे।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, समस्त एसडीएम, समस्त क्षेत्राधिकारी गण सहित पुलिस एवं अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Crime in Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने 4 शातिर चोरों को दबोचा, चोरी की 4 मोटरसाइकिलें बरामद

Crime in Gorakhpur: चोरी की CNG ऑटो रिक्शा समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, शाहपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाई

 

Location : 

Published :