

फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर कस्बे में संचालित आलिया हॉस्पिटल को बुधवार के दिन निरीक्षण के दौरान एसीएमओ फतेहपुर ने सीज किया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के खागा तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर कस्बे में संचालित आलिया हॉस्पिटल को बुधवार के दिन निरीक्षण के दौरान एसीएमओ फतेहपुर ने सीज किया। प्रेम नगर कस्बे में आलिया हॉस्पिटल सीज होने की खबर से अवैध अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया। वहीं सूत्रों की माने तो प्रेम नगर कस्बे में लगभग तीन दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक, अस्पताल संचालित हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर कस्बा में फतेहपुर एसीएमओ के निरीक्षण के दौरान कस्बे में अवैध तरीके से संचालित आलिया हॉस्पिटल में अधिकारियों द्वारा डॉक्टर कौन और कहाँ हैं,के बारे में पूछताछ करने पर अस्पताल के स्टाफ ने नहीं बता पाया और बोर्ड पर लिखा डॉक्टर के नंबर पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा मैं इलाहाबाद में रहता हूं मैं वहां नहीं आता हूं।
बिल्डिंग में फायर फाइटर वाटर सप्लाई
सूत्रों के मुताबिक आलिया हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ मानक विहीन भी बना था दो महल के बिल्डिंग में फायर फाइटर वाटर सप्लाई की भी व्यवस्था मौजूद नहीं है, बल्कि अनुभव हीन डाक्टरों से इलाज कराया जाया करता था। अधिकारियों द्वारा अस्पताल में गहनता से जांच पड़ताल करने के दौरान बारह से चौदह बेड के साथ महिलाओं की डिलीवरी, इबार्शन, डीएनसी,एमटीपी आदि के अवैध उपकरण भी मौजूद मिलें। मौके पर कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिलें।
आलिया हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं..
पूरे मामले में डिप्टी सीएमओ डॉक्टर इस्तेयाक अहमद ने बताया कि निरीक्षण के बीती रात्रि को सोशल मीडिया और हिंदी अखबारों में जहरीला पदार्थ खाने की इलाज के दौरान आलिया हॉस्पिटल में मौत की खबर प्रसारित हो रही थी उसी के आधार पर प्रेम नगर कस्बे का निरीक्षण किया गया तो आलिया हॉस्पिटल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं मिले फोनिक वार्ता करने पर बोर्ड में लिखो नंबर में डॉक्टर ने बताया कि मैं प्रयागराज में हूं और मानक सहित कुछ बिंदुओं में खामियां मिली। इसी के आधार पर सीज की कार्यवाही की गई है।
Hardoi News: पेट्रोल पंपकर्मी पर रिवॉल्वर तानने के मामले में सियासत, जानें क्या है पूरा मामला