देवरिया में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जांच में जुटी पुलिस

देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर छानबीन शुरू कर दी है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 13 October 2025, 3:51 PM IST
google-preferred

Deoria: देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के ग्राम हरि कुंडावल में सोमवार सुबह एक युवती का शव घर के पीछे मिला। युवती की पहचान मनीषा पुत्री वीरन प्रसाद के रूप में हुई, जो कि इंटर की छात्रा थी। मृतक के परिवार और गांव के लोग इस घटना से सकते में हैं। युवती के शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव में फैली, लोग मौके पर इकट्ठा होने लगे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचित किया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, सीओ महेंद्र चतुर्वेदी और थानाध्यक्ष मनोज कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

DN Exclusive: नोएडा एक्सप्रेसवे पर दबकर हो रहा खनन, अवैध ट्रक देखकर पुलिस फेर लेती है मुंह

पुलिस ने जुटाए सबूत

पुलिस अधिकारियों ने शव के पास से फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने के लिए टीम को निर्देशित किया। इस दौरान डांग सवायड, फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत एकत्र किए। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद पूरी जांच की जाएगी और यदि किसी प्रकार की हत्या या गहरी साजिश का पता चलता है, तो संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

गांव में शोक की लहर

मनीषा के परिवार वालों का कहना है कि उन्हें पहले से कोई विवाद या समस्या का सामना नहीं था, लेकिन यह घटना अत्यंत दुखदाई है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर शोक की लहर है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द अपराधी का पता लगाना चाहिए।

IPS पूरन कुमार सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट, SIT के रडार पर कई बड़े अफसर; इन सभी से होगी पूछताछ

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद, इस मामले को लेकर सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मामले की सच्चाई सामने आ सकेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस हर संभावना की जांच कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी रहेगी।

Location : 
  • Deoria

Published : 
  • 13 October 2025, 3:51 PM IST