

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन इंडिया ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी, जिससे भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला। स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए और जीत के लिए अब 58 रन की जरूरत है।
केएल राहुल और साई सुदर्शन (Img: BCCI-X)
New Delhi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होते तक भारत ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए अब केवल 58 रनों की जरूरत है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 25* और साई सुदर्शन 30* रन बनाकर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज ने चौथे दिन 170/2 से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और अनुभवी शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की और भारत को पारी से जीत नहीं हासिल करने दी। शाई होप ने आठ साल के लंबे इंतजार के बाद अपना तीसरा टेस्ट शतक जमाया और 103 रन बनाए। वहीं, जॉन कैंपबेल ने 115 रन बनाकर शानदार योगदान दिया।
That's Stumps on Day 4⃣
Sai Sudharsan and KL Rahul with a solid unbeaten stand🤝#TeamIndia inching closer to victory 👍
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/w0mlJUWemx
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
शाई होप के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 271/4 था। इसके बाद टीम ने अगले 40 रन के भीतर ही अपने पाँच विकेट गंवा दिए। भारत के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और लगातार अंतराल पर विकेट निकालते गए। अंतिम जोड़ी में जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।
जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतिम तीन विकेट अपने नाम किए और कुल तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट लिए, जबकि सिराज ने दो और जडेजा-सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।
वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर समाप्त हुई, जिससे भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। लेकिन जायसवाल बड़ी हिट लगाने के चक्कर में केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और सुदर्शन ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब टीम इंडिया को पाँचवें दिन सिर्फ 58 रनों की दरकार है और उसके 9 विकेट शेष हैं। जीत तय मानी जा रही है।