IND vs WI 2nd Test: पांचवें दिन निकलेगा मुकाबले का निर्णय, जानें चौथे दिन के खेल का लेखा-जोखा

दिल्ली टेस्ट के चौथे दिन इंडिया ने जीत की ओर मजबूत कदम बढ़ा लिए। वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रन पर सिमटी, जिससे भारत को 121 रनों का लक्ष्य मिला। स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट पर 63 रन बना लिए और जीत के लिए अब 58 रन की जरूरत है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 13 October 2025, 5:37 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म होते तक भारत ने एक विकेट खोकर 63 रन बना लिए थे। टीम को जीत के लिए अब केवल 58 रनों की जरूरत है। स्टंप्स के समय केएल राहुल 25* और साई सुदर्शन 30* रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज ने दिखाई दमदार लड़ाई

वेस्टइंडीज ने चौथे दिन 170/2 से आगे खेलना शुरू किया। सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल और अनुभवी शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 177 रनों की साझेदारी की और भारत को पारी से जीत नहीं हासिल करने दी। शाई होप ने आठ साल के लंबे इंतजार के बाद अपना तीसरा टेस्ट शतक जमाया और 103 रन बनाए। वहीं, जॉन कैंपबेल ने 115 रन बनाकर शानदार योगदान दिया।

होप-कैंपबेल के आउट होते ही ढह गई वेस्टइंडीज की पारी

शाई होप के आउट होने के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 271/4 था। इसके बाद टीम ने अगले 40 रन के भीतर ही अपने पाँच विकेट गंवा दिए। भारत के गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा और लगातार अंतराल पर विकेट निकालते गए। अंतिम जोड़ी में जेडन सील्स और जस्टिन ग्रीव्स ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया।

बुमराह ने झटके अहम विकेट

जसप्रीत बुमराह ने वेस्टइंडीज की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंतिम तीन विकेट अपने नाम किए और कुल तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव ने भी तीन विकेट लिए, जबकि सिराज ने दो और जडेजा-सुंदर ने एक-एक विकेट लिए।

भारत को मिला 121 रनों का लक्ष्य

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर समाप्त हुई, जिससे भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। भारतीय पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने की। लेकिन जायसवाल बड़ी हिट लगाने के चक्कर में केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राहुल और सुदर्शन ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। अब टीम इंडिया को पाँचवें दिन सिर्फ 58 रनों की दरकार है और उसके 9 विकेट शेष हैं। जीत तय मानी जा रही है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 5:37 PM IST