iPhone यूजर्स को झटका, जानिए कंपनी ने पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप को क्यों कहा अलविदा?

Apple ने अपने वीडियो एडिटिंग ऐप Clips को आधिकारिक रूप से बंद कर दिया है। अब नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर सकते और मौजूदा यूजर्स को अपडेट नहीं मिलेगा। कंपनी का यह फैसला वीडियो क्रिएटर्स के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

Updated : 13 October 2025, 5:25 PM IST
google-preferred

New Delhi: टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी Apple ने अपने यूजर्स को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने 2017 में लॉन्च की गई वीडियो एडिटिंग ऐप 'Clips' को बंद करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। 10 अक्टूबर 2025 को Apple ने ऐप स्टोर से इस ऐप को हटा दिया, जिससे अब नए यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। हालांकि जिनके पास पहले से यह ऐप मौजूद है, वे इसे फिलहाल इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन अब इसमें कोई नया अपडेट या बग फिक्स नहीं आएगा।

यह फैसला उन यूजर्स के लिए निराशाजनक है, जो इस ऐप के जरिए छोटे-छोटे क्रिएटिव वीडियो बनाते थे। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि अब वह इस ऐप के लिए कोई भविष्य योजना नहीं बना रही है।

क्या थी Clips ऐप?

Apple ने Clips ऐप को अप्रैल 2017 में लॉन्च किया था। इसका मकसद था यूजर्स को एक सिंपल और इंटरैक्टिव वीडियो एडिटिंग टूल देना, जहां वे अपने फोटो और वीडियो में फिल्टर्स, टेक्स्ट, म्यूज़िक, इमोजी और स्टिकर्स जोड़कर सोशल मीडिया के लिए तैयार कर सकें।

iPhone को बार-बार चार्ज करने की झंझट से बचना है? इन छुपी सेटिंग्स को करें एक्टिव

इस ऐप को Snapchat और Instagram Reels के विकल्प के रूप में देखा जा रहा था, लेकिन इसमें कोई सोशल नेटवर्किंग इंटीग्रेशन नहीं था। यही वजह रही कि इसे लोकप्रियता नहीं मिली।

क्यों किया गया बंद?

Apple ने स्पष्ट किया कि Clips ऐप को यूजर्स से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। शुरूआती हाइप के बाद ऐप की उपयोगिता सीमित रह गई और समय के साथ इसके अपडेट भी बेहद कम हुए। बीते कुछ वर्षों में ऐप को केवल बग फिक्सेस और मामूली सुधार दिए गए, जबकि फीचर अपडेट लगभग बंद हो गए थे। अब कंपनी ने इसे पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया है।

Apple Clips App Shutdown

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

क्या अब भी यूज किया जा सकता है?

जिन यूजर्स के पास पहले से यह ऐप है, वे इसका उपयोग जारी रख सकते हैं।

ऐप App Store पर नए यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

अगर आपने इसे पहले डाउनलोड किया है, तो आप इसे अपने Apple ID से फिर से डाउनलोड कर सकते हैं।

हालांकि, अब इसमें कोई सुरक्षा पैच, बग फिक्स या नया फीचर नहीं जोड़ा जाएगा।

वीडियो कैसे सेव करें?

यदि आप Clips ऐप में एडिट किए गए वीडियो को सेव करना चाहते हैं, तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें-

ऐप खोलें और 'प्रोजेक्ट्स' टैब पर टैप करें।

उस वीडियो को चुनें जिसे आप सेव करना चाहते हैं।

टूल्स को बाएं स्वाइप करें और 'Save Clip' का विकल्प चुनें।

वीडियो आपके iPhone की गैलरी (Photos ऐप) में सेव हो जाएगा।

Apple ने यूजर्स से आग्रह किया है कि वे जरूरी वीडियो को समय रहते सेव कर लें, ताकि भविष्य में कोई डेटा लॉस न हो।

क्या सबसे पतला iPhone बना Apple की कमजोरी? iPhone Air की बिक्री में भारी गिरावट; जानें वजह

Apple का ऑफिशियल स्टेटमेंट

Apple ने कहा, "Clips ऐप को बंद करना एक रणनीतिक फैसला है। हम अपने यूज़र्स को बेहतर और एकीकृत क्रिएटिव टूल्स देने के लिए भविष्य की दिशा में काम कर रहे हैं। Clips के फीचर्स को भविष्य में iOS के किसी अन्य हिस्से में शामिल किया जा सकता है।"

क्या होगा अगला कदम?

Apple शायद आने वाले समय में iPhone या iOS सिस्टम ऐप्स में वीडियो एडिटिंग के लिए अधिक पावरफुल और इंटीग्रेटेड टूल्स दे सकता है। फिलहाल iMovie और Photos ऐप में कुछ बेसिक एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन प्रो-लेवल एडिटिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 13 October 2025, 5:25 PM IST