

देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के फकइपुर में अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराने से शनिवार की शाम युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के फकइपुर में अनियंत्रित बाइक दीवार से टकराने से शनिवार की शाम युवक की दर्दनाक मौत
डाइनामाइट न्यूज संवाददता के अनुसार जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम कपरवार निवासी इस्तेखार खां राजू 26 पुत्र जमील शाह गांव के दोस्त बटर प्रसाद 29 पुत्र रमाकांत के साथ महेन से करायल शुक्ल मार्ग पर बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम फकइपुर के समीप स्थित एक पोल्ट्री फार्म के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दीवार से टकराकर समीप के गड्ढे में चली गई। आसपास के लोगों ने दोनो को महेन स्थित चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सक ने राजू को मृत घोषित कर दिया। वहीं बटर प्रसाद का उपचार देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। हेलमेट युवक ने नहीं पहना था अगर हेलमेट पहना होता तो जान बच सकता था।
पहना होता हेलमेट तो बच जाती जान
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो इस्तेखार खां बाइक बिना हेलमेट पहने चला रहा था। अगर हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी।
30 अप्रैल को भी हुआ था सड़क हादसा
भटनी-भरथुआ मार्ग पर बुधवार की सुबह करीब आठ बजे मुजरी खुर्द गांव के सामने मैजिक की टक्कर से बाइक सवार वृद्ध की मृत्यु हो गई। सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है। पुलिस ने मैजिक चालक को हिरासत में ले लिया। भटनी थाना क्षेत्र के बरसात गांव के रहने वाले 65 वर्षीय दिनेश्वर चौरसिया देवरिया शहर के किसी मेडिकल स्टोर पर काम करते थे। वह सुबह देवरिया आने के लिए भटनी रेलवे स्टेशन पर गए थे, लेकिन कोई ट्रेन न होने से वह सड़क मार्ग से देवरिया आने के लिए बाइक सवार से लिफ्ट लेकर देवरिया आ रहे थे।
बाइक सलेमपुर थानाक्षेत्र के दुबौली गांव के निजामुद्दीन चला रहे थे। अभी दोनों भटनी-भरथुआ मार्ग पर खुखुंदू थानाक्षेत्र के मुजरी खुर्द गांव के सामने पहुंचे थे कि भरथुआ की तरफ से तेज रफ्तार मैजिक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दोनों घायल हो गए।
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां दिनेश्वर चौरसिया की मृत्यु हो गई। घायल निजामुद्दीन का मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइक और मैजिक को कब्जे में ले लिया।