Fatehpur News: फतेहपुर को रेल संपर्क से जोड़ने की मांग तेज़, व्यापार मंडल ने रेल मंत्री को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर जिले में आज उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर एक ज्ञापन सौंपा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आज उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर एक ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री को संबोधित था, जिसे स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से अग्रेषित किया गया। ज्ञापन में जिले की बहुप्रतीक्षित और जनहित से जुड़ी रेल मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मंडल के संस्थापक अध्यक्ष और रेल परामर्श समिति प्रयागराज के सदस्य किशन मेहरोत्रा ने इस अवसर पर बताया कि फतेहपुर जिला, जो पौराणिक महर्षि भृगु की तपोस्थली रहा है और गंगा व यमुना के मध्य बसा हुआ है, लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है। भले ही यह जिला ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत समृद्ध है, लेकिन बांदा और रायबरेली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से रेल मार्ग द्वारा न जुड़ पाने के कारण यहां के नागरिकों और व्यापारियों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

नई रेल लाइन की पुरजोर मांग

ज्ञापन में सबसे प्रमुख मांग फतेहपुर को बांदा और रायबरेली से जोड़ने वाली एक नई रेल लाइन के निर्माण की रही। मंडल का कहना है कि यह नया रेल मार्ग न केवल फतेहपुर को भौगोलिक रूप से अधिक सुलभ बनाएगा, बल्कि क्षेत्रीय व्यापार, पर्यटन और रोजमर्रा के आवागमन में भी क्रांतिकारी सुधार लाएगा। फिलहाल इस रूट पर कोई सीधा रेल संपर्क नहीं है, जिससे यात्रियों को निजी वाहनों या लंबा चक्कर लगाकर यात्रा करनी पड़ती है।

प्रमुख ट्रेनों के ठहराव की मांग

ज्ञापन में यह भी आग्रह किया गया कि फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस, पूर्वा एक्सप्रेस, तेजस राजधानी, शताब्दी, वंदे भारत और अनन्या एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। मंडल का मानना है कि इन ट्रेनों का ठहराव फतेहपुर जैसे महत्वपूर्ण जिले को देश के बड़े शहरों से सीधे जोड़ देगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा और समय की बचत होगी।

आम यात्रियों के लिए सामान्य डिब्बों की जरूरत

इसके अलावा ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के डिब्बों की संख्या बढ़ाने की मांग भी ज्ञापन का हिस्सा रही। व्यापार मंडल ने यह बताया कि आम नागरिकों, विशेषकर श्रमिक वर्ग और छोटे व्यापारी, लंबी दूरी की यात्रा के लिए किफायती साधनों पर निर्भर रहते हैं। सामान्य डिब्बों की संख्या कम होने से उन्हें अक्सर खचाखच भरी ट्रेनों में यात्रा करनी पड़ती है या टिकट न मिलने की स्थिति में यात्रा रद्द करनी पड़ती है।

रेल संपर्क से बदलेगा फतेहपुर का भविष्य

किशन मेहरोत्रा ने कहा कि यदि रेल मंत्रालय इस मांग को स्वीकार करता है, तो यह निर्णय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होगा। यह केवल एक जिले की नहीं, बल्कि लाखों लोगों की आकांक्षाओं की पूर्ति होगी। इससे जहां रेल मंत्रालय को राजस्व लाभ मिलेगा, वहीं स्थानीय नागरिकों का दशकों पुराना सपना भी साकार होगा।

जन समर्थन और सहभागिता

इस अवसर पर अनिल वर्मा, चंद्रप्रकाश बब्लू गुप्ता, चन्दन सिंह चौहान, विनोद साहू, माधवेंद्र प्रताप सिंह, नरेश गुप्ता, विक्रम सिंह, राहुल साहू, अभिषेक रायजादा, सेराज अहमद खान और प्रभाकर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में उद्योग व्यापार मंडल के सदस्य और स्थानीय रेल यात्री उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में फतेहपुर के सर्वांगीण विकास के लिए इस रेल संपर्क की आवश्यकता पर बल दिया।

Location : 

Published :