

अयोध्या में सरयू घाघरा के कारण हर साल आने वाली बाढ़ व कटान की समस्या से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके अलावा पांच परियोजनाओं पर निर्माण कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा।
अयोध्या: बाढ कार्य खंड ने अयोध्या में सरयू घाघरा के कारण हर साल आने वाली बाढ़ व कटान की समस्या से निपटने की तैयारी पूरी कर ली गई है ।इसके अलावा पांच परियोजनाओं पर निर्माण कार्य जून तक पूरा कर लिया जाएगा। जिससे बाढ़ से प्रभावित गांवो की 10 हजार से अधिक आबादी को बाढ़ से डूबने से बचाया जा सकेगा। बाढ़ कार्य खंड के अयोध्या क्षेत्र के अधिशासी अभियंता संजय कुमार सिंह ने बताया कि अयोध्या इलाके में मुख्य तौर पर तीन तटबंध है जिसमे रौनाही और विल्हरघाट के तटबंध प्रमुख हैं ।बारिश के पहले इनकी मरम्मत और इनके दोनो तरफ साफ सफाई का काम पूरा करवा लिया गयाहै।पर्याप्त मात्रा में बाढ़ से निपटने के सामान का स्टॉक मौजूद है। नदी के किनारे के गांवो को कटान से बचाने के लिए परियोजनाएं बनी हैं जिन पर काम पूरा किया जा रहा है।