महराजगंज में दो स्कूलों पर मंडराया खतरा, इस बात पर प्रबंधन को थमाया गया नोटिस

जनपद में ग़ैर मान्यता विद्यालय और कोचिंग चलाने वालो पर नकेल कसना अब शुरू हो गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Updated : 9 May 2025, 8:30 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिले के नौतनवा क्षेत्र में स्थित दो स्कूलों पर बड़ा प्रशासनिक शिकंजा कसता नजर आ रहा है। जिले में बिना मान्यता के कक्षाओं का संचालन और कोचिंग क्लासेज चलाए जाने की शिकायतों के बाद शिक्षा विभाग ने जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित की थी। इसी क्रम में जांच अधिकारी एवं प्राचार्य भानु प्रताप गौतम (राजकीय माध्यमिक विद्यालय, विशुनपुरा) द्वारा की गई जांच में दो विद्यालयों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गई हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जांच के दौरान यह पाया गया कि सुमन मेमोरियल स्कूल (असुरैना, नौतनवा) और चन्द्रभान गिरी पूर्व माध्यमिक विद्यालय (परसामलिक, नौतनवा) में बिना मान्यता के कक्षाएं संचालित की जा रही हैं। इन संस्थानों को शिक्षा विभाग की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी विद्यालय में केवल उन्हीं कक्षाओं का संचालन किया जाए जिनकी विधिवत मान्यता प्राप्त हो।

जांच अधिकारी ने दोनों विद्यालयों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट रूप से निर्देशित किया है कि वे तत्काल अमान्य कक्षाओं का संचालन बंद करें और इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा है कि यदि निर्धारित समय में विद्यालयों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होता है, तो माना जाएगा कि विद्यालय प्रबंधन को इस विषय में कुछ भी कहने या बचाव करने के लिए कुछ नहीं है।

ऐसी स्थिति में विद्यालयों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी, जिसमें उनकी मान्यता समाप्त करने और संस्थान को बंद करने जैसे कदम भी शामिल हो सकते हैं।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से अन्य निजी शिक्षण संस्थानों में भी हड़कंप मचा हुआ है। विभाग ने संकेत दिया है कि जिले के सभी स्कूलों की मान्यता, कक्षा संचालन और कोचिंग गतिविधियों की गहन जांच की जाएगी।

यह कदम शिक्षा के स्तर में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

Location : 
  • maharajganj

Published : 
  • 9 May 2025, 8:30 PM IST

Related News

No related posts found.