चिऊरहा में दलित हिमाशु चौधरी हत्याकांड: IMA ने जताया विरोध, गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि

महराजगंज के चिऊरहा वार्ड में दलित किशोर हिमांशु चौधरी की हत्या के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी सामने आया। डॉक्टरों ने गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग उठाई। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Maharajganj: महराजगंज नगर पालिका परिषद महराजगंज के चिऊरहा वार्ड में नाबालिग दलित किशोर हिमांशु चौधरी की हत्या के मामले में अब इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) भी विरोध दर्ज कराने के लिए मैदान में उतर आया है। सोमवार को IMA के डॉक्टरों ने जिला परिषद मार्केट स्थित गांधी प्रतिमा के सामने एकत्र होकर घटना की निंदा की और कैंडल जलाकर मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस दौरान मौजूद डॉक्टरों ने एक मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस अमानवीय घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। डॉक्टरों ने सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जाए और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

IMA के जिला अध्यक्ष ए. एच. खुसरो ने कहा कि चिकित्सक समाज हर दुख की घड़ी में जनता के साथ खड़ा रहता है और इस नृशंस हत्या के मामले में भी वे पीड़ित परिवार के साथ हैं। उन्होंने कहा कि न्याय मिलने तक आवाज बुलंद की जाती रहेगी।

श्रद्धांजलि सभा में डॉक्टर आर. आर. कौशिक, एस. जे. आब्दीन, डॉक्टर पी. के. श्रीवास्तव, डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, आशुतोष, डॉक्टर सुल्ताना, डॉक्टर सलीम खा, राघवेंद्र मिश्रा, इसहाक हक, शहवाज, तौसीफ अहमद, आशीष मिश्रा, सादिक अहरारी, रूपाली त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 September 2025, 8:06 PM IST