गोरखपुर के खजनी में अचानक उमड़ी भीड़… अधिकारी भी रह गए हैरान

शनिवार को तहसील खजनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग अपनी शिकायतों को लेकर तहसील परिसर में जुटने लगे। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश और एसएसपी राज करन नय्यर की अध्यक्षता में शुरू हुई जनसुनवाई में दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

Gorakhpur, Khajni: शनिवार को तहसील खजनी में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोग अपनी शिकायतों को लेकर तहसील परिसर में जुटने लगे। जिलाधिकारी कृष्ण करुणेश और एसएसपी राज करन नय्यर की अध्यक्षता में शुरू हुई जनसुनवाई में दर्जनों फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार जनता की भीड़ को देखते हुए डीएम-एसएसपी ने मौके पर ही कई मामलों में त्वरित कार्रवाई कर राहत दिलाई। इस दौरान कुल 72 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15 मामलों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि तीन टीमों को उपजिलाधिकारी राजेश प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में टीम बना कर तत्काल जांच के लिए रवाना कर दिया गया।

राजस्व से जुड़े मामलों में खातेदारी, नामांतरण, भूमि विवाद और पैमाइश की शिकायतों की भरमार रही। डीएम ने लेखपालों और कानूनगो की टीम को मौके पर पहुंचकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक शिकायत में चकमार्ग पटने की समस्या पर डीएम ने त्वरित पैमाइश और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया।

पुलिस संबंधी शिकायतों में सिकरीगंज की एक महिला ने पड़ोसी द्वारा कूड़ा फेंकने की शिकायत की, जिस पर एसएसपी ने तत्काल थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए। पारिवारिक विवाद, कब्जा और महिला उत्पीड़न जैसी शिकायतों पर संबंधित थानों को मौके पर कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए गए।

मुख्य विकास अधिकारी शास्वत त्रिपुरारी ने पेंशन, आवास, राशन और विकास योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए। एक चौकाने वाला मामला सामने आया । एक मामले में जयराम प्रसाद पुत्र रामाधार निवासी ठेंगहा का आया जिसमे मृत व्यक्ति दिखाकर नाम काटने की शिकायत पर डीएम ने तत्काल जांच कर दोषी पर कार्रवाई का आदेश दिया।

समाधान दिवस में बड़ी संख्या में महिलाएं भी पहुंचीं, जिन्होंने घरेलू विवाद और योजनाओं का लाभ न मिलने की शिकायतें रखीं। डीएम ने कहा, “शासन की मंशा है कि जनता की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध समाधान हो, कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।” शाम तक चली सुनवाई में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस ने जनता में प्रशासन के प्रति विश्वास को और मजबूत किया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 19 July 2025, 5:31 PM IST