Crime News: गोरखपुर की महिला गुरुग्राम से लापता, मचा हड़कंप

गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज क्षेत्र के बनकटा ग्राम सभा निवासी प्रह्लाद बर्मा की जिंदगी इन दिनों गहरे अंधेरे में डूबी हुई है। उनकी पत्नी गुड्डी देवी बीते 11 अगस्त की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में गुरुग्राम (हरियाणा) से अचानक लापता हो गईं। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 1 September 2025, 1:34 PM IST
google-preferred

 गोरखपुर:   उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज क्षेत्र के बनकटा ग्राम सभा निवासी प्रह्लाद बर्मा की जिंदगी इन दिनों गहरे अंधेरे में डूबी हुई है। उनकी पत्नी गुड्डी देवी बीते 11 अगस्त की सुबह रहस्यमय परिस्थितियों में गुरुग्राम (हरियाणा) से अचानक लापता हो गईं। सुबह करीब दस बजे घर से निकलने के बाद से आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया। इस घटना ने न केवल परिवार बल्कि पूरे गांव को भी स्तब्ध कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक,  गुड्डी देवी के गायब होने के बाद पति प्रह्लाद बर्मा ने सबसे पहले गुरुग्राम के सेक्टर-9 थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और मुकदमा पंजीकृत हुआ। इसके बावजूद कई दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया। निराश होकर प्रह्लाद अपनी पत्नी की तलाश में पैतृक गांव बनकटा भी पहुंचे, जहां रिश्तेदारों और परिचितों से हर संभव जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

मासूम बच्चे लगातार अपनी माँ की याद में तड़पते...

इस घटना ने प्रह्लाद बर्मा के जीवन को पूरी तरह बदल दिया है। उनकी गोद में दो मासूम बच्चे लगातार अपनी माँ की याद में तड़पते हैं। बच्चे हर दिन माँ को खोजते हुए रो पड़ते हैं और यह दृश्य पिता के लिए असहनीय हो जाता है। व्यथित प्रह्लाद कहते हैं— “बच्चों का दर्द देखना अब मुश्किल हो गया है। मेरी पत्नी की सुरक्षित वापसी ही हमारे जीवन को संभाल सकती है।”अपनी पत्नी को खोज निकालने की उम्मीद में प्रह्लाद बर्मा ने अब जनता से मदद की अपील की है। उन्होंने घोषणा की है कि यदि कोई भी व्यक्ति उनकी पत्नी गुड्डी देवी का सुराग बताता है या उन्हें सुरक्षित बरामद करने में मदद करता है, तो उसे पचास हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम महिला की बरामदगी के बाद स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में ससम्मान प्रदान किया जाएगा।

परिजनों ने लगाई गुहार

परिजन और रिश्तेदार लगातार खोजबीन में जुटे हुए हैं, वहीं गांव के लोग भी हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिला रहे हैं। परिजनों ने गुहार लगाई है कि यदि किसी के पास गुड्डी देवी के संबंध में कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत मोबाइल नंबर 7428078428, 7428783106, 7052752088 पर सूचित करें।

गुड्डी देवी की सुरक्षित वापसी न केवल परिवार को राहत देगी, बल्कि उन मासूम बच्चों की जिंदगी को भी फिर से संवार देगी जो हर दिन दरवाजे पर खड़े होकर अपनी माँ के लौटने का इंतजार करते हैं।
वही मासूम बच्चे अपने माँ के वियोग में भटक रहा है । बच्चो ने बताया घर से मम्मी गोरखपुर आने की बात कह कर निकली फिर वापस नही आई , इस हाल में अकेला बेसहारा छोड़ मझधार में जीवन लाने वाली मां के वियोग में बच्चों का जीवन अंधेरे में हो गया ।

Location :