गुरुग्राम में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, MNR बिल्डर के कार्यालय को बनाया निशाना

गुरुग्राम के सेक्टर-45 में एमएनआर बिल्डर के कार्यालय पर गुरुवार रात हथियारबंद बदमाशों ने 25-30 राउंड फायरिंग कर दी। हमले से इलाके में दहशत फैल गई, लोग जान बचाने को इधर-उधर भागे। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ। पुलिस जांच में जुटी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 September 2025, 11:07 AM IST
google-preferred

Gurugram: गुरुग्राम के सेक्टर-45 स्थित एमएनआर बिल्डर के कार्यालय पर बृहस्पतिवार रात को हुए हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। रात करीब 10 बजे हथियारबंद बदमाशों ने गाड़ियों में सवार होकर ऑफिस पर धावा बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

चश्मदीदों के अनुसार, बदमाशों ने लगभग 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गनीमत रही कि इस हमले में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। बिल्डर ऑफिस की पार्किंग में खड़ी लग्जरी गाड़ियों और बिल्डिंग के शीशों पर गोलियों के निशान साफ नजर आए। सूचना मिलते ही पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया। जांच के दौरान घटनास्थल से कई कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Earthquake News: रूस में फिर आए भूकंप के जबरदस्त झटके, सुनामी की चेतावनी जारी, जानें कितनी रही तीव्रता

सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट  

इस हमले के कुछ देर बाद सोशल मीडिया पर एक धमकी भरी पोस्ट सामने आई, जिसमें इस फायरिंग की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर दीपक नांदल ने ली। हालांकि बाद में यह पोस्ट डिलीट कर दी गई। पोस्ट में दीपक नांदल ने दावा किया कि हमला एक पुराने आर्थिक विवाद को लेकर किया गया है। उसने कहा कि रोहित रहेजा के रिश्तेदार नितिन तलवार पर 2019 से उसका पैसा बकाया है और नितिन अपना परिवार लेकर न्यूजीलैंड भाग गया था। इस पोस्ट के जरिए उसने बाकी लोगों को भी चेतावनी दी कि जो उसका पैसा नहीं लौटाएंगे, उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा।

इस पूरे घटनाक्रम को बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया से भी जोड़ा जा रहा है। इससे पहले राहुल फाजिलपुरिया पर भी फायरिंग की गई थी और उनके करीबी फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या कर दी गई थी। इन दोनों मामलों की जिम्मेदारी भी दीपक नांदल ने ली थी। अब पुलिस इन तीनों मामलों को आपस में जोड़ने की कोशिश कर रही है, ताकि इस संगठित अपराध नेटवर्क की पूरी परतें खोली जा सकें।

सहारनपुर के जंगल में मिला ये क्या, गांव में फैली खौफ की लहर

फिलहाल पुलिस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं और सोशल मीडिया पोस्ट की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जा रही है। गुरुग्राम में लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने आम जनता की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

Location :