Crime in UP: अलीगढ़ में पुलिस ने लूट और मारपीट की घटना का ऐसे किया खुलासा

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने मेरठ निवासी ट्रैक्टर चालक से हुई लूट की घटना खुलासा 24 घंटे में करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को चाकू और कार के साथ गिरफ्तार किया है। एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 November 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

Aligarh: यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने गुरुवार को ट्रेक्टर स्वामी से लूट और मारपीट की घटना का किया बड़ा खुलासा  किया है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त से अवैध चाकू, घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है। पुलिस ने टप्पल थाना इलाके के गाँव नूरपुर अंडरपास से आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटी हुई रकम में से 3300 नगद और लूटा गया मोबाइल बरामद किया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान सतेंद्र कुमार सिंह (32) निवासी अंधेर की गढ़ी थाना नौहझील मथुरा के रूप में हुई है।

लूटमार का आरोपी गिरफ्तार

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस ने उसके पास से एक चाकू, 3500 रुपये नकद, एक मोबाइल और एक सिम बरामद हुए। उसने स्वीकार किया कि भागे हुए साथियों के साथ उसने 24-25 नवंबर की मध्यरात्रि लगभग दो बजे टप्पल क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक आलम निवासी कैली मेरठ को रोककर उसके साथ मारपीट और लूट की थी। आरोपी ने भागे साथियों के नाम आकिल पुत्र गय्यूब निवासी कैली जनपद मेरठ और रोहित पुत्र दिगंबर निवासी करील जनपद मथुरा बताए हैं।

अलीगढ़ में भट्टा मजदूर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई; देखें Video

अभियुक्त ऐसे आया गिरफ्त में

पुलिस ने बृहस्पतिवार रात करीब 11:20 बजे टप्पल-मानपुर मार्ग पर नूरपुर अंडरपास के नीचे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन कार रुकते ही उसमें सवार दो व्यक्ति दरवाजा खोलकर खेतों की तरफ भाग गए। चालक सतेंद्र कुमार सिंह ने भी भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पुलिस ने दबोच लिया। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ है।

गौरतलब है कि नोएडा से ईंट डालकर ट्रैक्टर स्वामी गांव नरवारी लौट रहा था। इस दौरान अभियुक्तों ने साथियों संग घटना को अंजाम दिया। शिकायत के मुताबिक, बदमाशों ने ट्रेक्टर स्वामी को लूटा, विरोध करने पर पीटा भी था।

शराबियों की गली में आधी रात को ऐसा क्या करने पहुंचे अलीगढ़ एसएसपी? जिसकी पूरे यूपी में हो रही चर्चा

लूट के बाद पीड़ित ट्रैक्टर चालक आलम निवासी गांव कैली थाना दौरोला जिला मेरठ ने आकिल और चार अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। टप्पल थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि सतेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। भागे हुए अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 28 November 2025, 3:30 PM IST