

यूपी के कानपुर देहात में शनिवार सुबह दो पक्षों में जमकर मारपीट का वीड़ियो सामने आया है। जिसमें दोनों पक्षों के लोग कानून को ताक में रखकर बेखौफ होकर लाठी,डंडें चला रहे है।
कानपुर देहात में दो पक्षों में जमकर मारपीट
Kanpur Dehat: कानपुर देहात में दबंगों को पुलिस का बिल्कुल भी भय नहीं है। मंगलपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह दो पक्षों के बीच सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में 9 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है।
मामला मंगलपुर थाना क्षेत्र के गिरवरसिंह पुरवा गांव का है। घटना के बाद स्थानीय लोगों में डर और चिंता की स्थिति बन गई।
कानपुर देहात में दबंगों को नहीं पुलिस का भय, दो पक्षों में जमकर मारपीट
➡️कानपुर में दबंगों के बीच पुलिस का खौफ खत्म
➡️मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
➡️वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने की जांच शुरू
➡️मंगलपुर थाना क्षेत्र के गिरवरसिंह पुरवा गांव का है मामला#bullies… pic.twitter.com/uxAxwIzelI— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 30, 2025
जानकारी के अनुसार मारपीट करने का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें 15 से 20 लोग लाठी डंडा लेकर मारपीट करते सीसीटीवी में कैद हो गए।
पुलिस ने वीडियो सामने आते ही कार्रवाई शुरू कर दी और 9 लोगों के खिलाफ एक्शन लिया है।
घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बन गई हालांकि पुलिस की कार्रवाई से हालात नियंत्रण में हैं।
सिकंदरा सीओ प्रिया सिंह ने बताया कि मंगलपुर थाना क्षेत्र के गिरवरसिंह पुरवा गांव से दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। 9 लोगों पर कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।