

रायबरेली के ऊंचाहार में एक युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ मिलने से सनसनी फैल गई। युवक रेलवे कॉलोनी के पास अचेत पड़ा था। घटना की वजह अब तक रहस्य बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है, पर क्या यह हमला है या कोई और कहानी?
थाना कोतवाली ऊंचाहार
Raebareli: ऊंचाहार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत अवस्था में मिला है और उसका प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से कटा हुआ पाया गया। यह दर्दनाक घटना गुरुवार देर रात की है और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, घायल युवक की पहचान रत्नेश कुमार (27 वर्ष) पुत्र राजकुमार, निवासी नया पुरवा, मधुबन रेलवे क्रॉसिंग, रायबरेली के रूप में हुई है। युवक ऊंचाहार रेलवे कॉलोनी के पास गंभीर अवस्था में पड़ा मिला। कॉलोनीवासियों ने जब उसे देखा तो तुरंत रेलवे पुलिस बल (RPF) को सूचना दी।
सूचना मिलने पर आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक को तत्काल सीएचसी ऊंचाहार में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उसकी हालत को बेहद नाजुक बताया और कहा कि उसके गुप्तांग में कई गंभीर घाव हैं, जो किसी धारदार हथियार से काटे गए हैं।
सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जिला अस्पताल रायबरेली भेजा गया, जहां उसकी हालत और बिगड़ने के कारण उसे रात में ही लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
पुलिस को युवक के पास से कुछ नशे के सामान मिले हैं। इस पर पुलिस का कहना है कि युवक नशे की लत का शिकार हो सकता है और यह घटना नशे की हालत में खुद से हुई हो सकती है।
कोतवाल संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल अस्पताल भेजा गया था, लेकिन तब तक युवक को रेफर किया जा चुका था। पुलिस का यह भी कहना है कि घटना स्थल के आस-पास कोई संघर्ष के निशान या खून के धब्बे नहीं मिले हैं, जिससे यह अंदेशा और गहराता है कि घटना कहीं और हुई और युवक को यहां लाकर छोड़ा गया हो।
हालांकि, युवक की हालत गंभीर होने के कारण वह अब तक कुछ भी बोल पाने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान के बिना पुलिस के लिए यह स्पष्ट करना मुश्किल हो रहा है कि यह मामला हमला है, आत्मघात है या कुछ और।
वहीं, कॉलोनीवासियों में इस घटना के बाद भय और आशंका का माहौल है। लोग हैरान हैं कि आखिर किस तरह से किसी युवक का गुप्तांग काटा जा सकता है और उसे अचेत अवस्था में छोड़ दिया जाए।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब सभी की नजरें युवक के होश में आने पर टिकी हैं, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके।