Crime in Gorakhpur: गोरखपुर में लूट का आरोपी धरा, सोने की चेन बरामद

गोरखपुर में अपराधियों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई कर रही है और उन्हें सबक सिखा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने एक लुटेर को धरा।

Gorakhpur: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राजघाट पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना राजघाट पुलिस ने लूट के एक मामले में मुख्य आरोपी रानू उर्फ रहमतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आरोपी के कब्जे से लूटी गई 2.510 ग्राम सोने की चेन भी बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2025 को आरोपी रानू उर्फ रहमतुल्लाह ने पीड़ित के पुत्र और उनके स्टाफ को दवा लेने जाते समय रास्ते में रोककर मारपीट की और पुत्र के गले से सोने की चेन छीन ली। आरोपी चेन को गलाने के लिए बाजार ले जा रहा था, तभी पीड़ित ने घेराबंदी कर उसे पकड़कर राजघाट थाने में सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना राजघाट में संबंधित धाराओं में मुकदमा संख्या 141/2025, धारा 115(2), 324(4), 352, 309(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी से सनसनी, SGPC और पुलिस हाई अलर्ट पर, पाकिस्तान का पुराना निशाना भी फिर चर्चा में

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रानू उर्फ रहमतुल्लाह पुत्र हबीबुल्ला पता: पहाड़पुर, थाना राजघाट, जनपद गोरखपुर से हुई है।  पुलिस ने आरोपी से लूटी गई 2.510 ग्राम पीली धातु (सोने की चेन) बरामद की है। गिरफ्तारी टीम में  उ0नि0 उमाशंकर कन्नौजिया, थाना राजघाट
का0 अनंत प्रकाश, थाना राजघाट मौजूद थे।

गोरखपुर में अनैतिक व्यापार और यौन शोषण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तीन गिरफ्तार, कूटरचित आधार कार्ड बरामद

पुलिस की कार्रवाई
उ0नि0 उमाशंकर कन्नौजिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के मार्गदर्शन में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी के पिछले रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है। उसके साथ कौन-कौन लोग थे।

गोरखपुर में सनसनीखेज वारदात, पति ने सोती पत्नी पर सिलबट्टे से किया वार, मौत

गोरखपुर पुलिस का यह अभियान अपराधियों में दहशत पैदा करने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 15 July 2025, 1:40 AM IST