

सिख धर्म की सबसे पवित्र धार्मिक स्थली श्री हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर या दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर खतरे के साए में आ गया है। सोमवार को इस प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल को एक अज्ञात ईमेल के जरिए RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी से न सिर्फ अमृतसर, बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी
Amritsar, Punjab : सिख धर्म की सबसे पवित्र धार्मिक स्थली श्री हरमंदिर साहिब, जिसे स्वर्ण मंदिर या दरबार साहिब के नाम से भी जाना जाता है, एक बार फिर खतरे के साए में आ गया है। सोमवार को इस प्रतिष्ठित तीर्थ स्थल को एक अज्ञात ईमेल के जरिए RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। इस धमकी से न सिर्फ अमृतसर, बल्कि पूरे देश में हड़कंप मच गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह ईमेल हरमंदिर साहिब की प्रबंधक संस्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को प्राप्त हुआ, जिसमें साफ शब्दों में मंदिर परिसर को विस्फोटक से उड़ाने की बात कही गई थी। SGPC के वरिष्ठ सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने इस धमकी की पुष्टि करते हुए बताया कि "ईमेल में समय का भी उल्लेख किया गया है और सभी को सतर्क रहने को कहा गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह भय और भ्रम फैलाने की साजिश है।"
धमकी मिलते ही SGPC की टास्क फोर्स को सक्रिय कर दिया गया और मंदिर परिसर के अंदर सादी वर्दी में सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। बाहर पंजाब पुलिस के जवानों को मोर्चा संभालने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने नई गठित स्टेट साइबर सेल और केंद्रीय एजेंसियों की मदद से ईमेल की ट्रैकिंग शुरू कर दी है। इस मामले की शिकायत अमृतसर पुलिस कमिश्नर और ई-डिवीजन थाने को सौंपी गई है। फिलहाल, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की सघन चेकिंग की जा रही है और पूरे क्षेत्र में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है।
इस ताज़ा धमकी ने एक बार फिर मई 2025 की उस घटना को याद दिला दिया है, जब भारतीय सेना ने दावा किया था कि पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में स्वर्ण मंदिर को निशाना बनाकर मिसाइल दागी थी। हालांकि, भारतीय वायुसेना की समय पर कार्रवाई से वह मिसाइल रास्ते में ही निष्क्रिय कर दी गई थी। उस समय सेना ने इसे भारत की धार्मिक एकता पर हमला बताते हुए पाकिस्तान की मंशा को नाकाम बताया था। पाकिस्तान ने इस आरोप को पूरी तरह खारिज कर दिया था।
ध्यान देने वाली बात यह है कि स्वर्ण मंदिर के आसपास पहले भी संदिग्ध धमाके हो चुके हैं। साल 2023 में मई के महीने में हेरिटेज स्ट्रीट पर तीन बार विस्फोट हुए थे:
6 मई 2023: रात 11:15 बजे कम तीव्रता वाला IED धमाका हुआ। कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन दहशत फैल गई थी।
8 मई 2023: सुबह 6:30 बजे दूसरा धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ और कुछ दुकानों को नुकसान पहुँचा।
10 मई 2023: तीसरा धमाका हुआ जिसमें एक संदिग्ध बैग बरामद हुआ। हालांकि धमाका मामूली था, लेकिन पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई थी।
SGPC और पुलिस प्रशासन का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। टास्क फोर्स को निर्देश दिए गए हैं कि हर आने-जाने वाले व्यक्ति की गहन निगरानी की जाए और संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत उच्च अधिकारियों तक पहुँचाई जाए। साइबर एक्सपर्ट्स ईमेल की उत्पत्ति और संभावित साजिशकर्ताओं की पहचान में लगे हुए हैं।
स्वर्ण मंदिर को लेकर दी गई यह धमकी न केवल धार्मिक भावनाओं पर आघात है, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को भी चुनौती देने की कोशिश है। हालांकि प्रशासन की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से यह स्पष्ट है कि ऐसे किसी भी मंसूबे को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।