

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में पुलिस ने ऐसे चोरों को दबोचा है, जो हर दूसरे दिन चोरी की बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चोरों के खिलाफ फतेहपुर में पुलिस की कार्रवाई
फतेहपुर: फतेहपुर जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में बीते 17 जून को हुए एक बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक महिला आरोपी पूनम पाल अभी भी फरार चल रही है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से करीब 10 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 5,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 17 जून को वादी सोनी कुशवाहा जब अपनी बहन के साथ दवा लेने कानपुर गई थीं और शाम को लौटीं, तो घर का ताला टूटा मिला। घर की तलाशी लेने पर अलमारी और बक्से से बड़ी संख्या में जेवरात व नकदी चोरी हो चुकी थी। सोनी ने 18 जून को इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र पाल सिंह के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि चोरी की घटना को वादी की जान-पहचान की महिला पूनम पाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपियों में गोविंद कोहार, नीरज उर्फ पत्तर, हिमांशु विश्वकर्मा और सोनू निषाद शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, इन लोगों ने 17 जून को दोपहर 1:45 से 2:30 बजे के बीच घर के आसपास रेकी की और बाद में घर का ताला तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने चोरी की बात स्वीकार की है।
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि, “थाना कल्याणपुर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए चोरी के इस मामले का सफल अनावरण किया है। बरामद जेवरात की कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी गई है। एक महिला आरोपी पूनम पाल की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”
फिलहाल चारों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। वहीं फरार महिला आरोपी की तलाश के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।