Crime in Barabanki: सुबह-सुबह आम के बाग में जो मिला, उससे पूरे गांव में दहशत; जानिए पूरा मामला?

जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब आम के बाग में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 26 June 2025, 1:14 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई, जब आम के बाग में एक 22 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान गांव रानीकटरा निवासी पप्पू रावत के रूप में हुई है। ग्रामीणों और परिवारजनों में इस घटना से शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं पुलिस भी इस मामले को लेकर गंभीर जांच में जुट गई है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  घटना की शुरुआत शुक्रवार सुबह तब हुई जब पप्पू रोज की तरह शौच के लिए घर से निकला था। काफी देर तक वापस न आने पर उसके पिता राम समुझ रावत खुद शौच के लिए पास के आम के बाग में गए। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। पप्पू का शव एक पेड़ से उसके ही अंगौछे से लटका हुआ था। उन्होंने तुरंत यह सूचना घरवालों और टिकैतनगर पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आसपास के लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। घटनास्थल पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे मामले को आत्महत्या मानकर देखा जा रहा है, लेकिन परिजन किसी भी संभावना से इनकार नहीं कर रहे।

पप्पू के परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से बिल्कुल ठीक था और किसी भी तरह के तनाव में नहीं था। उन्होंने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और ग्रामीण भी स्तब्ध हैं। आम के बाग में युवक का शव मिलने की यह घटना कई सवाल खड़े कर रही है – क्या यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या? पुलिस अधीक्षक ने आश्वासन दिया है कि मामले की सघन जांच की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। अब सबकी नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी है।

Location : 

Published :