

महराजगंज के निचलौल क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
महराजगंज: निचलौल क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां करंट की चपेट में आने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दोपहर में रामहर्ष स्कूल के पास परागपुर रोड पर घटी। मृत गाय निचलौल निवासी दिनेश यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव की बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, परागपुर रोड पर लंबे समय से जर्जर और खुले तार लटक रहे थे। मंगलवार को अचानक गाय उन तारों की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि आसपास मौजूद लोग सहम गए।
घटना की जानकारी मिलते ही गाय के मालिक दिनेश यादव मौके पर पहुंचे और उन्होंने विद्युत विभाग पर सीधी लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि क्षेत्र में पहले भी कई बार तारों की शिकायत की गई थी, लेकिन विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
दिनेश यादव ने प्रशासन और शासन से गुहार लगाई है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक पशु की मौत नहीं, बल्कि विभागीय अनदेखी का नतीजा है, जिससे भविष्य में और भी बड़ी घटनाएं हो सकती हैं।
घटना के बाद से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही अब सहन नहीं की जाएगी। यदि जल्द ही सुधार नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।