

रायबरेली के लालगंज में निर्माणाधीन मकान का छज्जा गिरने से तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई। राजमिस्त्री की मौके पर ही मौत हुई, जबकि दो अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। पुलिस ने जांच शुरू की है।
Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने मजदूरी कर रहे तीन परिवारों की जिंदगी उजाड़ दी। हादसा लालगंज कोतवाली क्षेत्र में स्थित फायर स्टेशन के पास हुआ, जहां योगेश यादव नामक व्यक्ति का तीन मंजिला मकान निर्माणाधीन था। जानकारी के मुताबिक, तीसरी मंजिल पर निर्माण कार्य के दौरान मकान का छज्जा अचानक टूटकर लटक गया, जिसके सहारे पर चढ़ी चहली भी टूट गई। इसी चहली पर राजमिस्त्री गुड्डू उर्फ रमेश और दो मजदूर रानू व रज्जब अली काम कर रहे थे।
Road Accident: रायबरेली में गंगा एक्सप्रेस वे पर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, मजदूर की मौत से हड़कंप
छज्जा गिरते ही तीनों मजदूर लगभग तीस फीट ऊँचाई से सीधे नीचे आ गिरे। मौके पर हड़कंप मच गया। सभी को तत्काल सीएचसी लालगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गुड्डू को मृत घोषित कर दिया। रानू और रज्जब की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान रानू की मौत हो गई, जबकि रज्जब की स्थिति गंभीर बनी रही। देर रात इलाज के दौरान रज्जब अली ने भी दम तोड़ दिया। लालगंज पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या निर्माण कार्य में सुरक्षा के नियमों का पालन किया गया था?