

रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहा निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक राज मिस्त्री और दो लेबर की दर्दनाक मौत हो गई है। मामला लालगंज कोतवाली इलाके में फायर स्टेशन के पास का है। यहाँ योगेश यादव नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा है।पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहाँ निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक राज मिस्त्री और दो लेबर की दर्दनाक मौत हो गई है। मामला लालगंज कोतवाली इलाके में फायर स्टेशन के पास का है। यहाँ योगेश यादव नाम के व्यक्ति का मकान बन रहा है। इसी मकान में तीसरी मंजिल पर चल रहे काम के दौरान मकान का छज्जा टूटकर लटक गया जिसकी चपेट में आकर वह चहली टूट गई जिस पर खड़े होकर राज मिस्त्री और लेबर काम कर रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चहली टूटने से राज मिस्त्री गुड्डू उर्फ रमेश, लेबर रानू और रज्जब अली तीनों नीचे गिर गये। नीचे गिरने से तीनों गंभीर तौर पर ज़ख़्मी हो गये जिन्हें सीएचसी लालगंज ले जाया गया। यहाँ चिकित्सकों ने राज मिस्त्री गुड्डू को मृत घोषित कर दिया जबकि रज्जब और रानू को जिला अस्पताल भेज दिया गया था। यहाँ डाक्टरों ने रानू को मृत घोषित कर दिया जबकि रज्जब अली का गंभीर हालत में इलाज शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात मज़दूर रज्जब अली की भी मौत हो गई। पूरे मामले में लालगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
3 लोगों की मौत की पुष्टि
वहीं लालगंज क्षेत्राधिकारी गिरिजा शंकर त्रिपाठी ने 3 लोगों की मौत की पुष्टि आधिकारिक बयान में करते हुए बताया कि आज दतौली गाँव थाना लालगंज के दीपेमऊ मोड़ के पास योगेश यादव अपना मकान बना रहे थे। योगेश यादव के मकान की तीसरी मंजिल पर तीन मजदूर काम कर रहे थे जिसमें एक राजमिस्त्री भी था शाम को छज्जा टूट कर लटकाने की वजह से तीन लोग नीचे गिर गए सूचना प्राप्त होने पर एंबुलेंस मौके पर भेज करके सीएचसी लालगंज तीनो को लाया गया। जिसमें मिस्त्री रमेश उर्फ गुड्डू उम्र 45 साल की मौत हो गई। गम्भीर रूप से घायल रामू उम्र 48 साल जिसे जिला अस्पताल रेफर कोय गया उसकी भी मौत हो गई है। तीसरे मजदूर रज्जब अली उम्र 45 साल को जिला अस्पताल इलाज के लिये भेजा गया। रज्जब अली ने भी यहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
Fire Accident: लालकुआं में इलेक्ट्रिक व्हीकल शोरूम में भीषण आग, करोड़ों का माल जलकर राख