

सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र में एक ओवरलोड ट्रक के टायर ब्लास्ट होने से दो बाइक सवार घायल हो गए। हादसे में एक बाइक सवार की हालत गंभीर है, जबकि दूसरे को हल्की चोटें आईं।
Sonbhadra: चोपन थाना क्षेत्र के प्रदूषण जांच केंद्र के पास उस समय हड़कंप मच गया जब एक ओवरलोड राखड़ से लदा ट्रक अचानक तेज स्पीड में चलते हुए अपने टायर के फटने से अनियंत्रित हो गया। इस हादसे में ट्रक ने दो बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। टायर ब्लास्ट होने के कारण ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ और कुछ समय के लिए मार्ग पर अव्यवस्था फैल गई।
घटना में एक बाइक सवार, जो 50 वर्षीय इंद्रबहादुर थे, गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे घायल रामनरेश यादव को हल्की चोट आई। इंद्रबहादुर का हाथ ट्रक के टायर के नीचे आ गया, जिससे उनका हालत बेहद गंभीर हो गई और उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर किया गया। वहीं, रामनरेश यादव का प्राथमिक इलाज चोपन के सीएचसी में हुआ और उन्हें घर भेज दिया गया।