

भीलवाड़ा में सामाजिक सरोकार के तहत छह दिव्यांग लाभार्थियों को सांसद दामोदर अग्रवाल की उपस्थिति में ई-स्कूटी वितरित की गई। यह पहल दिव्यांगों की आत्मनिर्भरता बढ़ाने और उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए की गई है।
Bhilwara: सामाजिक सरोकार और दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में जिले में एक सराहनीय पहल की गई है। भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के पात्र छः दिव्यांगजनों को सासंद स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम योजना के तहत ई-स्कूटी का वितरण आज बुधवार दोपहर को जिला कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद जन सवांद केंद्र पर सासंद दामोदर अग्रवाल की उपस्थिती में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सांसद प्रवक्ता विनोद झूरानी ने बताया कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्हें सशक्त बनाने की दिशा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा। ई-स्कूटी मिलने से दिव्यांगजन न केवल अपने निजी कार्यों के लिए स्वतंत्र रूप से आ-जा सकेंगे, बल्कि उन्हें शिक्षा, रोजगार और अन्य सामाजिक गतिविधियों में भी सुविधा होगी। इससे उनकी जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा। कार्यक्रम को लेकर दिव्यांगजन और उनके परिवारों में उत्साह का माहौल था।
Kaushambi News: त्रिशा बनी एक दिन की थाना प्रभारी, कोमल को मिली ये जिम्मेदारी
अक्षित बांगड़ पिता परमेश्वर बांगड़ निवासी आजाद नगर भीलवाड़ा, भंवर लाल पिता किशन लाल गुर्जर निवासी सेथुरिया, मनोज टेलर पिता रामस्वरूप टेलर निवासी गुलाबपुरा, कालू सिंह पिता गोविन्द सिंह निवासी रगसपुरिया, राजू भाम्भी पिता हीरालाल भाम्भी निवासी शिव नगर भीलवाड़ा, संदीप कुमार जैन पिता कालू राम जैन निवासी लसाडिया को ई-स्कूटी मिली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार दिव्यांगजन को सशक्त बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही है। दिव्यांग किसी का बोझ नहीं, बल्कि समाज की शक्ति हैं। ई-स्कूटी से उन्हें शिक्षा, रोजगार और दैनिक कार्यों में आसानी होगी तथा वे आत्मनिर्भर बन सकेंगे। अग्रवाल ने यह भी कहा कि वे आगे भी लोकसभा क्षेत्र के दिव्यांगजन और जरूरतमंदों के लिए संसदीय कोष से हरसंभव मदद जारी रखेंगे।
ZIM vs TAN: जिम्बाब्वे के गेंदबाजों के सामने झुके तंजानिया के बल्लेबाज, इतने रनों से मिली हार
इस मौके पर सासंद कार्यालय प्रभारी प्रेम स्वरुप गर्ग, पार्षद ओम पाराशर, रामानुज सारस्वत, कल्पेश चौधरी, बलदेव आचार्य, लोकेश खंडेलवाल, अनिल जैन, नन्दलाल गुर्जर, आरती कोगटा, अनिल अग्रवाल, सुरेश धाकड़, कन्हैया लाल खटोड़, विमल जैन,राजेंद्र कचोलिया, डॉ. राजा साध वैष्णव, जगदीश डीडवानिया, दुर्गा लाल बारेठ, अरुण जैन, हामिद, हेमेंद्र सिंह उपरेड़ा, हीरा लाल बोहरा, राजेंद्र छिपा, भंवर लाल कीर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।