11वें दिन भी कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की हड़ताल जारी, नहीं टूटा अधिवक्ताओं का हौसला, जानें पूरा मामला

मैनपुरी में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं की हड़ताल लगातार 11वें दिन भी जारी रही। राजस्व अधिकारी द्वारा कोर्ट में नए मामले न लेने को लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। इसी को लेकर अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेंद्र यादव ने चेतावनी दी है कि जब तक कोर्ट पहले की तरह सुचारू रूप से नहीं चलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 July 2025, 1:30 PM IST
google-preferred

Mainpuri News: मैनपुरी ज़िले में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन की अधिवक्ताओं की हड़ताल आज 11वें दिन भी जारी रही। विरोध का कारण है राजस्व अधिकारी (Revenue Officer) का न्यायालय में नए मामले न लेना।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस निर्णय से नाराज़ अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को एक बार फिर जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया।

डीएम और राजस्व अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी

अधिवक्ताओं ने कार्यालय के बाहर खड़े होकर जिलाधिकारी मैनपुरी और राजस्व अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। विरोध कर रहे अधिवक्ताओं ने प्रशासन पर न्यायिक कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया और चेताया कि यदि जल्द ही कोर्ट की कार्यप्रणाली सामान्य नहीं होती, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।

क्या है मामला?

राजस्व अधिकारी कोर्ट में बीते कुछ दिनों से नए मुकदमे स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। इस फैसले से अधिवक्ताओं की दिनचर्या और आम जनता की कानूनी प्रक्रिया दोनों प्रभावित हो रही हैं। अधिवक्ताओं का कहना है कि ये कदम ना सिर्फ उनके पेशे के साथ अन्याय है, बल्कि जनता को न्याय मिलने में भी बाधा डालता है।

चैंबरों में भी तालाबंदी

कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सर्वेंद्र यादव ने बताया कि विरोध स्वरूप अधिवक्ताओं ने अपने-अपने चैंबरों और बस्तों में तालाबंदी कर दी है। उनका कहना है कि जब तक कोर्ट पहले की तरह सभी मामलों की सुनवाई नहीं शुरू करता, तब तक अधिवक्ताओं का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। हम अधिवक्ता शांति से अपने अधिकार की लड़ाई लड़ रहे हैं। न्यायिक व्यवस्था को बाधित करने वाले किसी भी फैसले को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। जब तक न्यायालय पहले की तरह सुचारू नहीं होता, हड़ताल जारी रहेगी।

जनता को हो रही परेशानी

हड़ताल की वजह से आम जनता को न्याय संबंधी कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रजिस्ट्री, दाखिल-खारिज, वसीयत, नामांतरण जैसे राजस्व से जुड़े मामलों की सुनवाई रुकी हुई है। लोग दूर-दराज़ से आकर कोर्ट परिसर में परेशान हो रहे हैं, लेकिन कोई समाधान नज़र नहीं आ रहा।

क्या चाहते हैं अधिवक्ता?

• राजस्व अधिकारी कोर्ट में नए मामलों की सुनवाई तुरंत शुरू हो
• अदालतों की सामान्य प्रक्रिया बहाल की जाए
• अधिवक्ताओं के कार्य में कोई बाधा न हो

प्रशासन पर बढ़ रहा दबाव

लगातार चल रही अधिवक्ता हड़ताल और जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शन से प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कोई समाधान निकलकर आएगा, जिससे न्यायिक कार्य दोबारा सुचारू हो सके।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 18 July 2025, 1:30 PM IST

Advertisement
Advertisement