Indo-Nepal Border पर सीओ के नेतृत्व में पैदल मार्च: तस्करी पर लगाम कसने की मुहिम

कोल्हुई थाना क्षेत्र में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। सीओ अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा से होने वाली तस्करी और अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना रहा।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 21 November 2025, 5:44 AM IST
google-preferred

Maharajganj: महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा अभियान चलाया गया। सीओ अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने सीमा क्षेत्र में पैदल मार्च किया। इसका मुख्य उद्देश्य सीमा से होने वाली तस्करी और अनैतिक गतिविधियों पर पूरी तरह अंकुश लगाना रहा।

संयुक्त टीम ने दर्ज कराई मजबूत उपस्थिति

पैदल गश्त के दौरान टीम ने सीमा के संवेदनशील इलाकों का गहन निरीक्षण किया। आए दिन खाद, नेपाली शराब और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी की शिकायतों को देखते हुए पुलिस-एसएसबी की टीम पूरी तरह सतर्क और सख्त नजर आई। इस मार्च से स्थानीय लोगों में भी सुरक्षा का भरोसा जागा और तस्करों में दहशत पैदा हुई।

Maharajganj News: जिलाधिकारी ने पंचायत भवन में फार्मर रजिस्ट्री की प्रगति का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

तस्करी के लूपहोल पर सीओ की सख्त चेतावनी

सीओ अनिरुद्ध कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “सीमा पर आम लोगों को आने-जाने की पूरी छूट है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसी सुविधा का दुरुपयोग कर तस्करी करते हैं। किसी भी कीमत पर बॉर्डर का गलत इस्तेमाल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” उन्होंने टीम को निर्देश दिया कि संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Maharajganj News: महिला से दुष्कर्म, विरोध पर की पिटाई, अब हुआ वीडियो वायरल

मौके पर मौजूद रहे ये अधिकारी व जवान

इस पैदल मार्च में कोल्हुई थाने के एसएचओ अखिलेश सिंह, जोगियाबारी चौकी इंचार्ज हौसला प्रसाद समेत पुलिस और एसएसबी के कई जवान शामिल रहे। सभी ने मिलकर सीमा की चौकसी बढ़ाने और अवैध गतिविधियों को पूरी तरह रोकने का संकल्प दोहराया।यह अभियान जिले में सीमा सुरक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है। आने वाले दिनों में भी ऐसे संयुक्त ऑपरेशन जारी रहेंगे ताकि इंडो-नेपाल बॉर्डर पूरी तरह सुरक्षित और तस्करी मुक्त रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 21 November 2025, 5:44 AM IST