

डॉ अरुण गुप्ता को मिली लक्ष्मीपुर चिकित्सा अधीक्षक की कमान। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक छवि
महराजगंज: जनपद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महराजगंज ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर के अधीक्षक डॉ विपिन कुमार शुक्ला का तबादला सीएचसी बनकटी करते हुए डॉ अरुण कुमार गुप्ता को लक्ष्मीपुर सीएचसी की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ गुप्ता ने शुक्रवार को कार्यभार संभाला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डॉ विपिन कुमार शुक्ला की शिकायत पिछले कई दिनों से स्थानीय लोगों तथा आशा व संगिनी द्वारा की जा रही थी। ग्राम पंचायत महेशपुर महेदिया निवासिनी जमीला खातून ने जिलाधिकारी को दिए पत्र में आरोप लगाया था कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लक्ष्मीपुर पर तैनात बी०सी०पी०एम० एवं अधीक्षक की मिलीभगत से अधिक धन लेकर बिना मूल्यांकन किये आशा संगीनी पद पर अपात्र का चयन कर दिया गया है। इसी मामले की शिकायत कमिश्नर से भी की गई।
इस प्रकरण के बाद जांच उच्चाधिकारियों ने जांच प्रभावित न हो इसके लिए काफी दिनों से विवादित चल रहें डॉ. विपिन कुमार शुक्ल का तबादला कर दिया गया। इसी क्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फरेन्दा में तैनात डॉ अरुण कुमार गुप्ता को लक्ष्मीपुर सीएचसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ गुप्ता ने सीएचसी लक्ष्मीपुर अधीक्षक पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी प्राथमिकता रहेगी कि सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी तरह पारदर्शिता के साथ हो। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही नही होने पाए।