

सीएमओ और औषधि निरीक्षक ने जिला चिकित्सालय के बाहर मेडिकल स्टोरों पर छापा मारा। बजरंग मेडिकल स्टोर में मिलीं एक्सपायरी दवाएं और अनियमितताएं।
जालौन में मेडिकल स्टोरों का हुआ निरीक्षण
जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में जिला चिकित्सालय के बाहर संचालित मेडिकल स्टोरों पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. एन.डी. शर्मा और औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में दवा व्यापार की अनियमितताओं को सामने ला दिया, जिससे मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दोपहर 1:00 बजे शुरू हुए इस निरीक्षण में बजरंग मेडिकल स्टोर और दुर्गा मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई। दोनों स्टोरों में कई गंभीर खामियां पाई गईं, जिसके चलते अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
स्टोर में पाई गईं कई खामियां
दरअसल, निरीक्षण के दौरान बजरंग मेडिकल स्टोर की स्थिति चिंताजनक पाई गई। यहां न तो बिलिंग कंप्यूटर के माध्यम से की जा रही थी और न ही दवाओं का रखरखाव उचित था। स्टोर में साफ-सफाई का भी अभाव था, जो मरीजों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। सबसे गंभीर बात यह थी कि स्टोर में एक्सपायरी दवाएं पाई गईं, जो स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा कर सकती हैं।
स्टोर संचालक को दिए निर्देश
वहीं दूसरी तरफ, इन अनियमितताओं को देखते हुए औषधि निरीक्षक देवयानी दुबे ने स्टोर संचालक को तत्काल प्रभाव से दुकान बंद करने और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही, चेतावनी दी गई कि अगर निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो स्टोर का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है। इस कार्रवाई ने अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को भी सतर्क कर दिया है। साथ ही मरीजों के स्थास्थ्य को लेकर चिंता जताई गई।
मरीज-तीमारदार से अच्छे व्यवहार की सलाह
वहीं, दुर्गा मेडिकल स्टोर की स्थिति कुछ हद तक बेहतर थी। यहां कंप्यूटर के माध्यम से बिलिंग की जा रही थी और दवाओं का रखरखाव भी संतोषजनक पाया गया। हालांकि, संचालक दवाओं के स्टॉक और बिक्री का विवरण प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके लिए उसे औषधि निरीक्षक द्वारा चेतावनी दी गई। इसके अलावा, एक और गंभीर मामला सामने आया जब एक मरीज का तीमारदार दवा लेने आया और स्टोर कर्मचारी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर सीएमओ डॉ. शर्मा ने कर्मचारी को कड़ी फटकार लगाई और मरीजों व उनके परिजनों के साथ शालीन व्यवहार करने की सख्त हिदायत दी।