गोरखपुर में उड़ाई गई सफाई अभियान की धज्जियां, सड़क किनारे दिखा कचरे का अंबार

गोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाड़ी खास में कचरा निस्तारण की लापरवाही अब आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। गोला–कौड़ीराम रोड स्थित भरसी मोड़ के पास सड़क पटरी के किनारे बने गड्ढे (खंदक) में ग्राम पंचायत का कचरा लगातार फेंका जा रहा है।

Gorakhpur: गोला ब्लॉक के ग्राम पंचायत डाड़ी खास में कचरा निस्तारण की लापरवाही अब आम लोगों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। गोला–कौड़ीराम रोड स्थित भरसी मोड़ के पास सड़क पटरी के किनारे बने गड्ढे (खंदक) में ग्राम पंचायत का कचरा लगातार फेंका जा रहा है। इस खंदक में पहले से भरा वर्षात का पानी कचरे के साथ मिलकर अब भयंकर दुर्गंध छोड़ रहा है। आसपास रहने और दुकान चलाने वाले लोग इससे बुरी तरह त्रस्त हैं। हालात इतने खराब हैं कि यहां जलजनित बीमारी फैलने का खतरा गंभीर रूप से बढ़ गया है।

यह है पूरा मामला 

स्थानीय लोगों का कहना है कि कई महीनों से ग्राम पंचायत डाड़ी खास का कचरा डांडी चौराहे से लाकर इसी आबादी वाले क्षेत्र में फेंका जा रहा है। भरसी मोड़ से सटे इस इलाके में अभिषेक चन्द, सतेंद्र मिश्र, छेदी सिंह, रामचंद्र सिंह, कुम्हकरण, अमरनाथ यादव, आजाद सहित कई दुकानदारों की दुकानें हैं, और इनमें से कई लोग रात में भी यहीं रहते हैं। ऐसे में लगातार बढ़ती दुर्गंध, मच्छरों का जमाव और प्रदूषण उनके लिए दैनिक संकट बन गया है।

Sonbhadra Protest: गाँव में आज़ादी के बाद भी नहीं पहुँची बिजली, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

स्थानीय दुकानदार अभिषेक चन्द बताते हैं कि कचरा फेंकने से मना करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती। उल्टा जवाब मिलता है कि यह “सरकारी जमीन” है, इसलिए यहीं कचरा फेंका जाएगा। उनका कहना है कि कचरा पानी में गिरते ही सड़ने लगता है जिससे मच्छरों के लार्वा तेजी से पनप रहे हैं। शाम होते ही बड़े-बड़े मच्छरों का हमला शुरू हो जाता है, जिससे दूकानदारों को दुकान में कंडल जलाना मजबूरी बन गया है।

लोगों का कहना है कि कचरे से उठ रही दुर्गंध इतनी तीखी है कि वहां कुछ देर खड़ा रहना मुश्किल हो जाता है। बच्चों और बुजुर्गों में बीमारी का खतरा सबसे अधिक है। स्थानीय नागरिकों ने आशंका जताई कि यदि यह स्थिति जारी रही तो डेंगू, मलेरिया, हैजा, टाइफॉइड समेत कई जलजनित बीमारियों का प्रकोप किसी भी समय फैल सकता है।

Gorakhpur News: AHT और SJPU की मासिक समीक्षा बैठक, महिला-बच्चा सुरक्षा को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

चौराहेवासियों ने शासन व प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। उनका कहना है कि कचरा डालने की यह व्यवस्था न सिर्फ गलत है बल्कि सीधे-सीधे आम जनजीवन को खतरे में डाल रही है। उन्होंने मांग की है कि तत्काल यहां कचरा डालना बंद कराया जाए।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 28 November 2025, 2:35 PM IST