

हरदोई में पर्यावरण संरक्षण को लेकर धोबिया आश्रम में सफाई कार्य हुआ। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
धोबिया आश्रम में सफाई
हरदोईः उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में इस वक्त एक बड़ा अभियान शुरू हुआ है, जिसमें कई लोगों ने भाग लिया। बता दें कि हरियावां ब्लाक में स्थित धोबिया आश्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी सहित सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए। सभी ने मिलकर धोबिया आश्रम को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए स्वक्षता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा धोबिया आश्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। हर साल 2 दिसंबर को धोबिया आश्रम दिवस मनाने का भी फैसला लिया गया। आश्रम में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगाने की बात कही गई है।
लोगों से की ये अपील
वहीं लोगों से भी अपील की गई है कि वे भोजन के लिए थाली-गिलास घर से लाएं। और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। क्योंकि आश्रम को प्लास्टिक मुक्त और स्वक्ष बनाए रखना आपकी और हमारी जिम्मेदारी है।
आश्रम की ऐसी हुई सफाई
हरियावां ब्लाक के ब्लॉक प्रमुख शशांक सिंह और धोबिया गांव के ग्राम प्रधान ने आश्रम में डस्टबिन, शौचालय और बैठने की व्यवस्था जल्द कराने का आश्वासन दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्वयं सेवक संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बाद सभी ने 30 मिनट का श्रमदान किया। इस दौरान आश्रम की सफाई की गई, कचरा एकत्र किया गया और झाड़ियों की कटाई की गई।
यूपी में सफाई अभियान
उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान को बढ़ावा देने के लिए कई पहल की गई हैं। हाल ही में वर्मा नगर में नगर पालिका ने विशेष सफाई अभियान चलाया, जिसमें सड़क और गलियों की सफाई की गई और नालियों को साफ किया गया। यही नहीं इसी तरह कौशाम्बी में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देश पर जिले भर के थानों और चौकियों में सफाई अभियान चलाया गया। इन अभियानों का उद्देश्य क्षेत्रों को साफ और स्वच्छ बनाना है।
स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य
उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत कई पहल की हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने और स्वच्छता कवरेज बढ़ाने का मिशन शामिल है। इसके अलावा समुदायों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान करने की पहल की गई।