रायबरेली में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, 128 जोड़ों का विवाह और 7 निकाह संपन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंजूलता ने किया। इस आयोजन में रायबरेली जनपद के नगर पालिका परिषद और दो विकास खंडों के कुल 135 जोड़ों ने भाग लिया।

Raebareli: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंजूलता ने किया। इस आयोजन में रायबरेली जनपद के नगर पालिका परिषद और दो विकास खंडों के कुल 135 जोड़ों ने भाग लिया। विकास खंड राही से 66, अमावां से 58 और नगर पालिका परिषद रायबरेली से 11 जोड़े इस समारोह में सम्मिलित हुए।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुए विवाह समारोह

सामूहिक विवाह समारोह में पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सभी जोड़ों को सात फेरे दिलाए गए और विवाह की सभी पारंपरिक रस्में निभाई गईं। समारोह के दौरान उपस्थित अतिथियों और संबंधित अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उन्हें वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।

Raebareli News: रायबरेली की जनता का उठाया जिम्मा, जिलाधिकारी ने लिया ठोस कदम

नवविवाहित जोड़ों को प्रदान किए गए उपहार

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को वस्त्र, आभूषण (चांदी की पायल, बिछिया), स्टील डिनर सेट, प्रेशर कुकर, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, ट्रॉली बैग आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। इस योजना का उद्देश्य गरीब और निर्धन परिवारों को शादी समारोह के भारी खर्च से बचाते हुए परंपरागत और धार्मिक रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराना है।

योजना का उद्देश्य और प्रशासन की भूमिका

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी सम्मानपूर्वक विवाह कर सकें। यही कारण है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की गई है। आज के आयोजन में कुल 135 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया, जो इस योजना की सफलता और शासन की प्राथमिकताओं को दर्शाता है।

Raebareli: राजकीय हाई स्कूल जनई में लगा करियर मार्गदर्शन मेला, विशेषज्ञों ने बताए उज्जवल भविष्य के गुर

इस अवसर पर परियोजना निदेशक, डीआरडीए सतीश प्रसाद मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे। समारोह में शामिल सभी जोड़ों ने इस योजना और प्रशासनिक पहल की सराहना की।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 17 November 2025, 5:13 PM IST