महराजगंज से सामने आई आवास योजना की जमीनी हकीकत, सपनों के घर नहीं, सिर्फ दुख और परेशानी में रहने को मजबूर लोग
केंद्र और प्रदेश सरकार की हर पात्र परिवार को आवास देने की योजना कही- कही विफल साबित हो रही। अभी भी कई गांवों में दर्जनों ऐसे लाभार्थी आवास योजना से वंचित हो जा रहे। जिससे मजबूरन परिवार को झोपड़ी में रहकर आधी- तूफान, गर्मी -बरसात का दंश झेलना पड़ रहा।