

घटना की सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पुलिस टीम मौके पर पहुंची
मेरठ: ईद उल अजहा के मौके पर मेरठ के सरधना क्षेत्र में शनिवार को उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब जुल्हेड़ा रोड पर खुले में कुर्बानी के अवशेष फेंके जाने पर स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और हंगामा शुरू हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह अवशेष नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा ठेले से लाकर सड़क किनारे फेंके गए थे। जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई। जिसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित होने लगी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करवाने का प्रयास किया है।
पालिका कर्मचारियों पर जानबूझकर अवशेष फेंकने का आरोप
मंडी चमारान वार्ड के सभासद वीर सिंह भाटी ने आरोप लगाया कि नगर पालिका के कुछ कर्मचारियों ने जानबूझकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने की नीयत से कुर्बानी के अवशेष सार्वजनिक स्थान पर फेंके। उनका कहना है कि यह मामला सांप्रदायिक तनाव को भड़काने की साजिश भी हो सकती है। उन्होंने एसडीएम से मिलकर मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मौके पर तत्काल पहुंचे सफाईकर्मी
घटना की सूचना मिलते ही सरधना पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी भी वहां पहुंचे और अवशेषों को तत्काल ठेले में भरकर निर्धारित स्थान पर ले जाकर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी भी करवाई।
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
मामला बढ़ता देख उपजिलाधिकारी (एसडीएम) दीक्षा जोशी भी मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ईद जैसे पर्वों पर साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था पहले से सुनिश्चित की जाए। जिससे इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी संयम बरतते हुए शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।