

गोरखपुर के ITM कॉलेज में फीस वृद्धि व अन्य समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर अचानक ऊपरी मंजिल से शीशा गिर गया, जिसमें चार छात्र घायल हो गए। इस घटना के बाद छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया।
प्रदर्शन में घायल छात्र
Gorakhpur: गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईटीएम कॉलेज में बुधवार को उस समय भारी बवाल मच गया, जब फीस वृद्धि और अन्य व्यवस्थागत समस्याओं के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर अचानक ऊपरी मंजिल से शीशा गिर गया। इस हादसे में चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना के बाद कॉलेज परिसर में भगदड़ मच गई और छात्रों में जबरदस्त गुस्सा देखने को मिला। कई छात्रों ने इस घटना को महज हादसा नहीं बल्कि साजिश करार दिया। घायल छात्रों में से एक ने बताया, “हम सभी एक ही स्थान पर शांतिपूर्वक नारेबाजी कर रहे थे, तभी बिल्कुल उसी जगह पर शीशा आकर गिरा। यह किसी योजना के तहत किया गया लगता है।”
बताया जा रहा है कि बीफार्मा और अन्य विभागों के छात्र पिछले कई दिनों से कॉलेज प्रशासन से नाराज थे। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज फीस में बार-बार बढ़ोतरी कर रहा है, जबकि कक्षाओं में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं दी जा रहीं। क्लासरूम में पंखे और पीने के पानी जैसी सुविधाओं का अभाव है। साथ ही, कई शिक्षकों का व्यवहार छात्रों के प्रति असंवेदनशील बताया जा रहा था।
दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: काला जठेड़ी गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार, जानें पूरी खबर
छात्रों ने जब इन मुद्दों को लेकर कॉलेज गेट पर प्रदर्शन किया, तभी यह घटना घटित हुई। घटना के बाद घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
घायलों के परिजनों ने कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक घायल छात्र के चाचा ने गीडा थाने में लिखित शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि यह घटना जानबूझकर छात्रों को डराने के लिए करवाई गई। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर छात्रों की आवाज दबाने की कोशिश का आरोप लगाया है।
गीडा थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कॉलेज स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही यह तय हो पाएगा कि यह दुर्घटना थी या साजिश।
बहन के साथ जा रहे भाई को सिपाही ने रोका, फिर पिस्टल निकालकर…वाराणसी पुलिस में हड़कंप
घटना के बाद से कॉलेज प्रशासन पूरी तरह चुप है। किसी भी जिम्मेदार अधिकारी ने मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया। यह चुप्पी छात्रों के बीच और भी ज्यादा गुस्से को जन्म दे रही है। कॉलेज के आस-पास रहने वाले स्थानीय लोगों ने भी घटना को चिंताजनक बताया। उनका कहना है कि कॉलेज और छात्रों के बीच लंबे समय से तनाव चल रहा था, जो इस घटना के बाद खुलकर सामने आया है।