दो साल से होती रही रैगिंग लेकिन सोया रहा जिला प्रशासन और खुफिया तंत्र? ITM महराजगंज के प्रबंध तंत्र को किस स्वार्थ में बचाते रहे अफसर?
महराजगंज जिले के बदनाम ITM इंजीनियरिंग कालेज में रैगिंग से भड़के छात्रों के बवाल के बाद बड़ा खुलासा हुआ है कि पिछले दो साल से यहां पर रैगिंग हो रही थी इसके बाद भी कहीं कोई कार्यवाही नहीं, यदि आज भी छात्रों ने हंगामा न किया होता तो ये खबर भी दब जाती कि कहीं कोई रैगिंग जैसी बात है। डाइनामाइट न्यूज़ एक्सक्लूसिव..