चंद्रशेखर आजाद ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगाई दौड़, पुलिस वाली से बोले- कौन है आप? दिमाग खराब…

दिल्ली से मेरठ जा रहे सांसद चंद्रशेखर आजाद को एनएच-9 पर पुलिस ने रोका, जिससे हंगामा हो गया। यूपी गेट पर पुलिस और सांसद के बीच बहस व खींचतान के वीडियो सामने आए हैं। घटना के चलते दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भीषण जाम लगा और आमजन परेशान हुआ।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 10 January 2026, 5:43 PM IST
google-preferred

New Delhi: दिल्ली से मेरठ जा रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद को शनिवार दोपहर करीब 3:45 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पुलिस ने रोक लिया। चंद्रशेखर आजाद दिल्ली हवाईअड्डे से मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव जा रहे थे। उनके मूवमेंट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और इंदिरापुरम, खोड़ा व कौशांबी थानों की फोर्स ने यूपी गेट पर बैरिकेडिंग कर दी।

यूपी गेट पर बढ़ा तनाव

जैसे ही भीम आर्मी प्रमुख का काफिला यूपी गेट पहुंचा, पुलिस ने वाहनों को आगे बढ़ने से रोक दिया। इस पर चंद्रशेखर आजाद अपनी गाड़ी से उतर आए और पैदल ही मेरठ की ओर बढ़ने लगे। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन हालात धीरे-धीरे तनावपूर्ण होते चले गए। मौके पर मौजूद समर्थकों और पुलिस के बीच तीखी बहस शुरू हो गई।

खींचतान और बहसबाजी

जब इंदिरापुरम थाना प्रभारी रविंद्र गौतम ने बैरिकेडिंग पार करने से रोकने की कोशिश की, तो स्थिति और बिगड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुलिस फोर्स और चंद्रशेखर आजाद के बीच खींचतान तक की नौबत आ गई। करीब 30 मिनट तक यूपी गेट पर हंगामा चलता रहा। पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के प्रयास भी नाकाम साबित हुए।

पुलिस को चकमा देकर सांसद हुए आगे रवाना

पुलिस के लगातार मना करने के बावजूद चंद्रशेखर आजाद पैदल आगे बढ़ते रहे। इसी दौरान उन्होंने अचानक डिवाइडर लांघा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर पहुंच गए। वहां किसी वाहन में बैठकर वह आगे निकल गए। भारी ट्रैफिक और जाम की स्थिति के चलते पुलिस उन्हें तुरंत पकड़ नहीं सकी। इसके बाद पुलिस फोर्स ने भोजपुर बॉर्डर की ओर रुख किया।

हंगामे के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

यूपी गेट पर हुए इस पूरे घटनाक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में चंद्रशेखर आजाद पुलिसकर्मियों से कहते नजर आ रहे हैं, “गलती से हाथ मत लगा देना… मेरा गिरेबान पकड़ोगे? मुझे कोहनी मार रहे हो।” एक अन्य वीडियो में वह एक महिला पुलिसकर्मी से कहते हैं, “आप कौन हैं? मैं आपका जूनियर नहीं हूं। किस लहजे में आप बात कर रही हैं। हमारी बहनों की वहां इज्जत लूट रही है और आपको शांति की पड़ी है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

महिला पुलिसकर्मी से बहस ने बढ़ाया विवाद

वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी चंद्रशेखर आजाद से अलग चलकर बात करने का अनुरोध करती नजर आती हैं, लेकिन इस पर भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई। इस संवाद ने पूरे घटनाक्रम को और संवेदनशील बना दिया। सोशल मीडिया पर इन वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर लगा भीषण जाम

सांसद चंद्रशेखर आजाद की मूवमेंट और पुलिस कार्रवाई के चलते मोदीनगर के भोजपुर क्षेत्र में यातायात रोक दिया गया। इसका सीधा असर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर पड़ा, जहां कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। हजारों वाहन जाम में फंसे रहे, जिससे आम यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 10 January 2026, 5:43 PM IST

Advertisement
Advertisement