

आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद बस्ती दौरे पर पहुंचे और विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
जनसम्मेलन मे शामिल कार्यकर्ता
बस्ती: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रविवार को बस्ती पहुंचे, जहां उन्होंने ऑडिटोरियम में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में हिस्सा लिया। भारी भीड़ को देखकर उत्साहित चंद्रशेखर ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश बढ़ाया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत की और 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, "लोकतंत्र में जनता की ताकत सर्वोपरि है। जिसे जनता चाहेगी, वही सत्ता में आएगा।"
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चंद्रशेखर ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियों पर जोर देते हुए मौजूदा सरकार पर युवाओं और शिक्षा व्यवस्था की उपेक्षा का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "सरकार ने 27,000 सरकारी स्कूल बंद करने का फैसला लिया है, जो गरीब, दलित, पिछड़े और किसान परिवारों के बच्चों के भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला कदम है।"
शिक्षक भर्ती घोटाले पर प्रहार
इसके साथ ही उन्होंने 69,000 शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले, शिक्षा मित्रों के समायोजन में देरी और युवाओं को रोजगार न मिलने पर भी सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सरकार जनता के सवालों से भाग रही है।" चंद्रशेखर ने दावा किया कि आगामी पंचायत चुनाव में आजाद समाज पार्टी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरेगी।
जातिगत जनगणना पर क्या बोले?
जातिगत जनगणना की मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा, "जातिगत जनगणना से सामाजिक और आर्थिक वास्तविकता सामने आएगी, जो नीति निर्माण में मददगार होगी।" स्वामी प्रसाद मौर्या द्वारा मायावती की तारीफ पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा, "किसी की प्रशंसा करना मानवीय स्वभाव है। हम भी मायावती जी का सम्मान करते हैं।"
बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बोले
वहीं बृजभूषण शरण सिंह प्रकरण पर बोलते हुए चंद्रशेखर ने कहा, "महिलाओं के सम्मान का मामला कोर्ट में है। इस पर फैसला वहीं होना चाहिए और मैं कोर्ट में ही जवाब दूंगा।" अंतरराष्ट्रीय मसले पर बात करते हुए उन्होंने ईरान-इजराइल तनाव पर भारत सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "सरकार को सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए, लेकिन ईरान से दृढ़ता की सीख लेने की जरूरत है।"
सीसीटीवी फुटेज को लेकर जताई नाराजगी
चुनावी प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए चंद्रशेखर ने चुनाव आयोग द्वारा सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक न करने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की वकालत की और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की मांग की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को उठाएं और पार्टी को मजबूत करें। चंद्रशेखर के इस दौरे से बस्ती में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।